Watch: बिस्तर पर तकिए के नीचे आराम फरमा रहा था जहरीला कोबरा सांप, देखते ही कांप गई रुह, वीडियो वायरल
MP viral video: मध्य प्रदेश से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने ' जान बची तो लाखों पाए ' वाली कहावत को सच कर दिया. यहां गांव के एक घर में तकिए के नीचे किंग कोबरा बैठा दिखाई दिया. देखिए वायरल वीडियो.

MP News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के छिड़िया पलारी गांव से एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को दहशत में डाल दिया है. यह घटना किसी भी आम परिवार के लिए एक बुरे सपने जैसी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
तकिए के नीचे बैठा था कोबरा सांप
दरअसल गांव के एक घर में परिवार के सदस्य रोज की तरह अपने कामों में व्यस्त थे. दोपहर के समय जब वे बिस्तर के पास पहुंचे, तो उन्हें कुछ अजीब सी हलचल महसूस हुई. शक होने पर जब उन्होंने तकिया हटाया, तो उनके होश उड़ गए. तकिए के नीचे एक जहरीला कोबरा सांप फुफकारता हुआ बैठा था. सांप इस तरह से छिपा हुआ था जैसे किसी का इंतजार कर रहा हो कि कोई बिस्तर पर आए और वह हमला कर दे.
एमपी सिवनी के छिड़िया पलारी गांव में एक घर के बिस्तर के तकिए के नीचे एक जहरीला कोबरा सांप मिला, जिसे देखकर सभी की रूह कांप गई. pic.twitter.com/rozL1c6ZyQ
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 11, 2025
रेस्क्यू करने के बाद कोबरा को जंगल में छोड़ा
सांप को देख घर के लोग डर के मारे घबरा गए और तुरंत सर्प मित्र प्रवीण तिवारी को फोन कर बुलाया. सूचना मिलते ही प्रवीण तिवारी मौके पर पहुंचे और पूरी सावधानी और अनुभव के साथ कोबरा को सुरक्षित रूप से पकड़ा. उन्होंने बताया कि सांप बहुत ही खतरनाक स्थिति में था और अगर समय रहते उसका पता नहीं चलता, तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी.
सर्प मित्र ने कोबरा को रेस्क्यू करने के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि गर्मी और बारिश के मौसम में सांप अक्सर घरों की ओर रुख करते हैं, इसलिए बिस्तर, जूते, कपड़े और अन्य जगहों को ध्यान से देखना चाहिए. गनीमत रही कि इस बार कोई हादसा नहीं हुआ और एक बड़ी अनहोनी होते-होते टल गई.
ये भी पढ़ें-
Watch: खोला दरवाजा, घर के अंदर बैठा मिला 6 फीट लंबा किंग कोबरा, वीडियो देख सहम जाएंगे आप!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















