MP: मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में जन्मी पहली बछिया, CM मोहन यादव ने रखा ‘कमला’ नाम
Calf Born In CM Residence: भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में पहली बार एक बछिया का जन्म हुआ. महालक्ष्मी व्रत के दिन जन्मी इस बछिया का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘कमला’ नामकरण किया.

मुख्यमंत्री निवास परिसर में स्थित गौशाला रविवार (14 सितंबर) को एक खास पल का गवाह बनी. यहां एक गाय ने प्यारी सी बछिया को जन्म दिया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस सुखद घटना पर खुशी जताते हुए कहा कि यह केवल गौशाला ही नहीं, बल्कि हर परिवार की तरह हमारे लिए भी प्रसन्नता का अवसर है.
संयोग यह रहा कि यह बछिया महालक्ष्मी व्रत पूजन के दिन जन्मी. मुख्यमंत्री ने इसे शुभ संकेत मानते हुए नवजात का स्वागत सत्कार किया. उन्होंने कहा कि जैसे घर में कन्या का जन्म सौभाग्य लाता है, वैसे ही मुख्यमंत्री निवास में भी यह बछिया समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक बनकर आई है.
‘कमला’ नाम से होगी पहचान
मुख्यमंत्री ने नवजात बछिया का नामकरण भी स्वयं किया. उन्होंने इसका नाम ‘कमला’ रखा. अब से यह बछिया ‘कमला’ के नाम से जानी जाएगी. यह मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में जन्म लेने वाली पहली बछिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘कमला’ केवल एक बछिया नहीं, बल्कि हमारे गौसंवर्धन प्रयासों का जीवंत प्रतीक है.
रविवार की सुबह डॉ. यादव रोज की तरह गौशाला पहुंचे. वहां मौजूद सभी गायों को उन्होंने रोटी खिलाई. इसी दौरान नवजात ‘कमला’ को भी तिलक लगाकर घर की बेटी की तरह स्वागत किया गया.
मुख्यमंत्री ने बछिया को गोद में लेकर दुलार किया. इस मौके पर निवास में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे. सबने मिष्ठान्न बांटकर इस खुशी को साझा किया.
गौसेवा और पशुधन संवर्धन पर जोर
मुख्यमंत्री ने मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार गौसेवा और पशुधन संवर्धन के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि न सिर्फ मुख्यमंत्री निवास की गौशाला, बल्कि पूरे प्रदेश में गायों की सेवा और संरक्षण को लेकर कई योजनाएं चल रही हैं.
कर्मचारियों ने भी जताई खुशी
मुख्यमंत्री निवास में पदस्थ कर्मचारियों ने भी नवजात ‘कमला’ के आगमन पर अपनी खुशी व्यक्त की. उनका कहना था कि जैसे घर के आँगन में कोई नया मेहमान आता है, वैसे ही ‘कमला’ के आने से पूरे निवास में रौनक छा गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















