MP: बुराहनपुर में मेहंदी लगाकर बारात का इंतजार कर रही थी दुल्हन, नही पहुंचा दूल्हा, जानें वजह
Burhanpur News: बुराहनपुर में एक युवती का आरोप है कि वह निकाह के दिन इंतजार करती रही, लेकिन बारात नहीं आई. इसके बाद दूल्हे ने दहेज में 5 लाख की डिमांड शुरू कर दी. युवती दूल्हे के खिलाफ शिकायत की है.

मध्य प्रदेश के बुराहनपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक युवती ने शिकायत की है. युवती का आरोप है कि वह निकाह के दिन इंतजार करती रही लेकिन बारात नहीं आई. दूल्हे ने दहेज में पांच लाख रुपए की डिमांड शुरू कर दी.
इसके बाद युवती हाथों में मेहंदी रचाकर बारात का इंतजार कर रही थी. बारात आने से पांच घंटे पहले उसके साजन का फोन आया. फोन पर उसने ऐसी डिमांड की कि दुल्हन इंतजार ही करती रह गई है.
दोनों परिवारों की मर्जी से शादी की तारीख हुई थी तय
इसके बाद सारी तैयारी धरी की धरी रह गई लेकिन बारात नहीं आई.अब युवती ने बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर दूल्हे और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ शिकायत की है. पीड़ित युवती का निकाह होने वाला था. निकाह उसके पार्टनर के साथ होना था. दोनों डेढ़ साल से रिलेशनशिप में थे.
इस दौरान कई बार संबंध भी बने. फिर दोनों परिवारों की मर्जी से शादी की तारीख तय हो गई. लड़की पक्ष के लोगों ने शादी की पूरी तैयारी कर ली. निकाह के रिश्तेदारों में आमंत्रण पत्र भी बंट गया.
घर में बारात के स्वागत करने की तैयारी चल रही थी. दुल्हन भी सुबह से सज सवर रही थी. हाथों में साजन के नाम की मेहंदी रचा ली थी. शाम पांच बजे बारात पहुंचनी थी. इससे करीब पांच घंटे पहले 12 बजे दुल्हन के पास फोन आया है. उस तरफ से दूल्हे ने दहेज की डिमांड कर दी.
पीड़िता ने बताया कि दूल्हा और उसके परिवार के लोगों ने दुल्हन पक्ष से पांच लाख रुपए की मांग की. साथ ही कहा कि रुपए देंगे, तभी हम बारात लेकर आएंगे. दुल्हन के परिवार के लोगों ने काफी मिन्नतें की लेकिन उनलोगों पर कोई असर नहीं हुआ है. दुल्हन इंतजार करती रही लेकिन बारात नहीं पहुंची. इसके अगले दिन दुल्हन ने युवक के खिलाफ एसपी के पास शिकायत दी है.
शादी का झांसा देकर लड़के ने कई बार संबंध भी बनाए
इसके बाद पीड़ित युवती का कहना है कि 2023 से लोहार मंडी के रहने वाले युवक से उसकी पहचान कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुई थी. शादी का झांसा देकर उसने कई बार संबंध बनाए. साथ ही इसके वीडियो भी बना लिए और वायरल करने की धमकी देने लगा. दोनों परिवारों की सहमति से 31 अगस्त को शादी की तारीख तय हुई थी. मगर दहेज की डिमांड के कारण शादी टूट गई.
लड़की के परिजनों का यह भी कहना है कि लड़के को एक बाइक भी दिलाई है. शादी के बाद एक घर भी खरीद के देने का योजना थी. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















