बुधनी सीट पर CM मोहन यादव ने प्रचार में झोंकी ताकत, कांग्रेस को घेरा
Budhni Assembly By Election 2024: बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधनी का दौरा किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल तक शासन किया.

MP By Election 2024: बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधनी दौरे पर आए. इस दौरान सीएम डॉ. यादव ने संबोधन के दौरान जमकर कांग्रेस पर को घेरा. सीएम डॉ. यादव ने कहा कि एक वो दौर था जबकि मध्य प्रदेश लाइट के लिए तरस गया था. हर घर में बिजली, इनवर्टर की जरूरत होती थी, लेकिन अब इन्वर्टर-बैटरी की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि मैं स्वयं इस मंच से सीधे वक्तव्य दे रहा है, यहां इनवर्टर-बैटरी नहीं है. इधर पूर्व सीएम व केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड से ही मोबाइल के जरिए जनता को संबोधित किया.
सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा बुधनी ही है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज बड़ा ही शुभ दिन है, आज गोपाष्टमी है, आज का दिन हमारे लिए बहुत खास है. सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की 230 विधानसभाओं में सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा बुधनी ही है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो भारत सरकार के कृषि मंत्री भी हैं. लंबा समय बुदनी के बीच गुजारते हुए, आज भी सांसद के नाते भारत सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हें तो आज पूरी बुधनी विधानसभा को गौरवान्वित कर रहे हैं.
सीएम बोले, कांग्रेसियों से पूछना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, ''जब चुनाव की बेला में बात करें तो हमें यह बात भी करना पड़ेगी कि चुनाव में वोट मांगने के लिए बीजेपी से हम बात कर रहे हैं तो हम विकास का एजेंडा भी सामने रखेंगे. हमारे अलावा कांग्रेस वाले भी आएंगे, कांग्रेस वालों से भी आप पूछना कि कांग्रेस वाले भाइयों आजादी के बाद 1956 में मप्र बन गया, लगभग 55 साल तुम्हारी सरकार रही. यह बीजेपी की सरकार तो 20 साल वाली है. ये दिन में यदि बिजली जला रहे हैं तो यह आनंद हमारे बीच है तो यह भारतीय जनता पार्टी के कारण है.
उन्होंने कहा कि कोई इन्वर्टर नहीं, कोई बैटरी नहीं, माइक में बोल रहा हूं, सीधे सीधे काम हो रहा है. गांव के अंदर 24 घंटे लाइट मिल जाए, कांग्रेस की सरकार में तो यह असंभव था.
कांग्रेसी दोनों कान पकड़े तो माफ मत करना
सीएम ने कहा, ''कांग्रेसी यदि दोनों कान पकडक़र 10 बार उठक बैठक करें तो भी माफी नहीं दी सकती, क्योंकि उन्होंने इतने पाप किए. यदि समय पर बिजली मिल जाती, समय पर सडक़ें बनती, विकास होता तो हमारे कई परिवारों से डॉक्टर, वकील, इंजीनियर कितने लोग निकलते. यह सारा कलंक का ठीकरा किसी के माथे पर है वह कांग्रेस पार्टी के माथे पर है, मुझे इस बात को कहने में कोई गुरेज नहीं. कांग्रेस ने इतने पाप किए. ''
अब करंट नहीं बचा
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी का नाम लिए बगैर कहा.''अब कोई करंट नहीं बचा है. दो बार पटवा ने हराया, दो बार शिवराज सिंह चौहान ने हराया. जो प्रत्याशी पांच बार फ्यूज हो गया, जनता ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया. उन्हें 2 बार पटवा हरा चुके, दो बार शिवराज जी हरा चुके. लगातार हारने का रिकॉर्ड बना रहे, बनाओ तो बनाओ हमारे बाप का क्या जा रहा है. आओ आपका स्वागत है यदि हारने के लिए खड़े हो तो.''
'कांग्रेस वोट लेती है और बेवकूफ बनाती है'
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, ''यह रमाकांत भार्गव का चुनाव नहीं है, यह भारतीय जनता पार्टी सोच और विकास का चुनाव है. एक तरफ कांग्रेस और उसके काले कारनामे और एक तरफ बीजेपी का उज्जवल चरित्र और उसकी बीजेपी का चुनाव है.'' सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान बीजेपी सरकार में बुधनी में किए गए विकास कार्य भी गिनाए.
ये भी पढ़ें: इंदौर में ब्रेन डेड पत्नी को पति ने दी अंतिम विदाई, आखिरी बार में भरा सिंदूर, नम हुईं आंखें
Source: IOCL





















