MP Nikay Chunav Result: BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया था ऐतिहासिक जीत का दावा, कमलनाथ बोले-'चुनाव में धन बल का हुआ इस्तेमाल'
MP Nikay Chunav Results: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि पिता-पुत्र की जोड़ी को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया.

MP Nikay Chunav Results 2023: प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (VD Sharma) ने नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी (BJP) को ऐतिहासिक जीत मिलने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि 12 नगर परिषद में पार्टी ने सीधी जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राघौगढ़ में पिता-पुत्र की जोड़ी (दिग्विजय सिंह-जयवर्धन सिंह) को हमारे कार्यकर्ताओं ने नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया.
कार्यकर्ताओं का परिश्रम और जन-समर्थन संकेत है कि आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में राघौगढ़ की जनता प्रचंड बहुमत से जिताएगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने धन बल और पुलिस की मदद से चुनाव जीता है.
बूथ लेवल के एक-एक कार्यकर्ताओं को बधाई-शर्मा
बीजेपी अध्यक्ष शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा कि,"19 नगर पालिका, नगर परिषद के चुनाव हुए हैं. आज मुझे बताने में गर्व है और मैं बूथ लेवल के एक-एक कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. चाहे बड़वानी हो, चाहे धार हो, राघौगढ़ हो, ओमकारेश्वर, जैतहरी, अनूपपुर बीजेपी को ऐतिहासिक बहुमत मिला है. 19 में से बीजेपी को 11 में पूर्ण बहुमत, एक पर बीजेपी कार्यकर्ता हमारे साथ आ गया. इस प्रकार 12 नगर परिषद में ऐतिहासिक बहुमत मिला है."
उन्होंने जीत का क्रेडिट पीएम मोदी (PM Modi) की गरीब कल्याणकारी योजनाओं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के नेतृत्व को दिया. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और शिवराज सिंह चौहान के प्रति जनता का अथाह विश्वास है. पार्टी की जीत कार्यकर्ताओं के नीचे तक की मेहनत है. प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं की मेहनत से बीजेपी को ऐतिहासिक बहुमत मिला है.
कमलनाथ ने लगाया धन-बल के इस्तेमाल का आरोप
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी दावा किया है कि 19 नगरी निकाय में से कांग्रेस ने आठ में स्पष्ट जीत हासिल की है. बाकी सीटों पर पुलिस, पैसा और प्रशासन के बल पर कांग्रेसी प्रत्याशियों को जीतने से रोका गया. उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों और लोकतंत्र के यज्ञ में भागलेनेवाले प्रत्याशियों को भी बधाई दी हैं. कमलनाथ ने कहा कि जनता ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि उसका मन कांग्रेस के पक्ष में है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















