Bhopal News: 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान कार्यक्रम में लगे बीजेपी जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे, कांग्रेस और बीजेपी नेता भिड़े
Ek Ped Maa Ke Naam Campaign in Bhopal: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पीए नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरूआत की. इसके तहत पूरे एमपी में पौधरोपण किया जा रहा है.

Bhopal News Today: पूरे मध्य प्रदेश में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के नजदीक संत हिरदाराम नगर के एक निजी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भोपाल महापौर मालती राय सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता ने बीजेपी जिंदाबाद का नारा लगाया, जिसके तुरंत बाद कांग्रेस नेता ने बीजेपी मुर्दाबाद का नारा लगा दिया. इस नारेबाजी के बाद दोनों ही नेताओं में आपस में विवाद होने गया. हालांकि महापौर मालती राय और अन्य नेताओं के समझाने के बाद मामला शांत हो गया.
कार्यक्रम में कांग्रेस-बीजेपी के नेता उपस्थित
बता दें, बैराढ़ स्थित साधु वासवानी स्कूल में "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में महापौर मालती राय, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, एमआईसी मेंबर राजेश हिंगोरानी को आमंत्रित किया गया था.
इसके अलावा कांग्रेस नेता पार्षद अशोक मारण, कुसुम चतुर्वेदी सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. इसकी वजह ये है कि स्कूल प्रबंधन ने बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं को आमंत्रित किया था.
ऐसे हुई विवाद की शुरुआत
पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान अचानक विवाद होने लगा. दरअसल, बीजेपी के प्रसून चतुर्वेदी ने कार्यक्रम के दौरान बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके तुरंत बाद पार्षद मारण ने बीजेपी मुर्दाबाद का नारा लगा दिया.
बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राम बंसल ने इसे गलत बताया और दोनों नेताओं के बीच कहासुनी होने लगी. जिसके बाद मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने मामले को शांत कराया.
नारेबाजी पर बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी नेता राम बंसल के अनुसार पार्टी के वरिष्ठ नेता "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें महापौर भी मौजूद रहीं, इस दौरान वार्ड- 5 के कांग्रेस पार्षद मारण भी उपस्थित थे.
बीजेपी के पक्ष में लगे इस नारे का बचाव करते हुए राम बंसल ने कहा, "यह अभियान सरकार और बीजेपी का है. ऐसे कार्यक्रमों में आमतौर पर बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगते हैं, इसमें गलत क्या है. इसका हम खुलकर विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ें: अमरवाड़ा सीट के रिजल्ट के बाद बदल जाएगा विधानसभा का समीकरण, इतनी हो जाएगी MLAs की संख्या
Source: IOCL





















