गजब है एमपी! 6 महीने में दूसरी बार इस सीट पर हो रहा चुनाव, चेहरा वही पार्टी बदली
Amarwara News: बीजेपी ने पूर्व विधायक कमलेश प्रताप शाह को छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट से उप-चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. अब कांग्रेस के उम्मीदवार पर नजर है.

Amarwara Bye Election: वैसे तो राजनीति में सब कुछ संभव है, लेकिन 6 महीने में पार्टी बदलकर दूसरी बार चुनाव लड़ना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. अमरवाड़ा से भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार कांग्रेस के पूर्व विधायक कमलेश प्रताप शाह को मौका दे दिया है. अब कांग्रेस का इंतजार है कि वह किसे मैदान में उतारेगी?
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में 29 सीटों पर जीत दर्ज करा कर एतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है. इसके पीछे उन कांग्रेसी नेताओं का हाथ भी बताया जा रहा है, जिन्होंने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले पार्टी बदल ली. इन्हीं में एक है अमरवाड़ा के पूर्व विधायक कमलेश प्रताप शाह.
कांग्रेस से तीन बार के अमरवाड़ा से विधायक रहे कमलेश प्रताप शाह ने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. बीजेपी के नेताओं ने मंच से इस बात की जब घोषणा की तो छिंदवाड़ा जिले के लोग भी अचरज में पड़ गए. हालांकि इसका असर लोकसभा चुनाव 2024 में देखने को मिला.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा का किला भी भारतीय जनता पार्टी ने फतह कर लिया. अब भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव में कमलेश प्रताप शाह को अमरवाड़ा से अपना प्रत्याशी बना दिया है. दूसरी तरफ कांग्रेस पर्यवेक्षकों के माध्यम से जीतने वाले प्रत्याशी की तलाश कर रही है.
सबसे पहले एबीपी न्यूज ने की थी पुष्टि
अमरवाड़ा से कमलेश प्रताप शाह के चुनाव लड़ने की घोषणा भारतीय जनता पार्टी ने कर दी है. हालांकि एबीपी न्यूज ने सबसे पहले इस बात की पुष्टि कर दी थी कि अमरवाड़ा से कमलेश प्रताप शाह को प्रत्याशी बनाया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने इस बात के संकेत दे दिए थे. छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव जीतने का इनाम कमलेश प्रताप शाह को मिला है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















