'मोदी सरकार आने वाले समय में...', पहलगाम में आतंकी हमले की रघुवर दास ने की कड़ी निंदा
Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि पाक प्रायोजित आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की हत्या कर दी.

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में रोष और शोक का माहौल है. देशभर में इसकी कड़ी निंदा की जा रही है. इस पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है.
अपने निवास स्थल पर मीडिया से बातचीत करते हुए बुधवार को उन्होंने कहा कि पाक प्रायोजित मजहबी आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में निर्दोष लोगों की धर्म पूछ कर हत्या कर दी गई. इससे पूरा देश मर्माहत है. धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में खुशहाली और शांति थी. उसे अशांत करने की कोशिश की गई है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने वाले समय में जम्मू कश्मीर को आतंकवादी मुक्त करेंगे. केंद्र सरकार इस मामले को लेकर काफी गंभीर है.
शहादत को नमन!
— Raghubar Das (@dasraghubar) April 23, 2025
माननीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी ने पहलगाम में कायराना आतंकवादी हमले में मृतकों को आज पूरे देश की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस घटना से पूरा देश गुस्से में है। भारत कभी भी आतंक के सामने नहीं झुकेगा। जल्द ही इनका पूरा हिसाब करेगी मोदी सरकार।@narendramodi pic.twitter.com/xtXjjcbxCk
रघुवर दास ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि घायलों को शक्ति मिले, वह स्वस्थ हो. ईश्वर से यही प्रार्थना है. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि अमरनाथ की यात्रा में केंद्र सरकार अपने आने वाले सैलानियों को सुरक्षित दर्शन करवाएगी.
उन्होंने एक्स पर लिखा, ''जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले के समाचार से मर्माहत हूं, दुखी हूं. एक ओर जम्मू कश्मीर में शांति बहाल हो रही है, वहीं दूसरी ओर पाक समर्थित कुछेक लोग वहां अशांति कायम रखना चाहते हैं. इस तरह को घटनाओं से हम भारतीयों का मनोबल नहीं टूटेगा. पहलगाम हमले में मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं''.
(जमशेदपुर से नीरज तिवारी की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: मोहम्मद नौशाद को बोकारो पुलिस ने किया गिरफ्तार, पहलगाम आतंकी हमले के बाद PAK को बोला था 'थैंक यू'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















