असदुद्दीन ओवैसी पर BJP सांसद निशिकांत दुबे बोले, 'मेरे यदि कुछ बड़े करीबी मित्र हैं तो उनमें से...'
Nishikant Dubey News: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के साथ विचारधारा की लड़ाई है. व्यक्तिगत तौर पर वे मेरे पारिवारिक मित्र हैं.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को लेकर कहा कि उनके साथ विचारधारा की लड़ाई है जो रहेगी. उन्होंने कहा कि जहां तक व्यक्तिगत सवाल है, पार्लियामेंट में मेरे यदि कुछ बड़े करीबी मित्र हैं, पारिवारिक मित्र हैं तो उसमें ओवैसी भी एक हैं. आज से नहीं हैं, वर्षों से है. ओवैसी के साथ कोई लव-हेट का रिलेशन नहीं है. न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बात कही.
मेरी और ओवैसी की विचारधारा रेल की पटरी की तरह- निशिकांत दुबे
निशिकांत दुबे ने कहा, "ओवैसी जी जिस विचारधारा को रिप्रजेंट करते हैं वो मुसलमानों के लिए अल्ट्रा राइटिस्ट की तरह है. मेरी विचारधारा और ओवैसी की विचारधारा रेल की उस पटरी की तरह है जो एक साथ मिल जाए तो एक्सीडेंट हो जाएगा. वो अलग चलते हैं, हम अलग चलते हैं."
मेरी विचारधारा देश को आगे बढ़ाना लेकिन तुष्टिकरण नहीं- बीजेपी सांसद
बीजेपी सांसद ने कहा, "मेरी विचारधारा सेक्लुयर है जो कहती है कि इस देश को आगे बढ़ाना है लेकिन तुष्टिकरण किसी का न हो. मुसलमानों को कांग्रेस की सरकार ने जो कई जगह अलग से अधिकार दिए हैं वो नहीं होने चाहिए. रिजर्वेशन मुसलमानों को देते हैं, वो नहीं होना चाहिए." बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत से विदेश जाने वाली जिस डेलिगेशन टीम में निशिकांत दुबे थे, उसमें AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल थे. ये बात किसी ने नहीं छुपी है कि राजनीतिक रूप से ओवैसी और निशिकांत एक दुसरे के धुर विरोधी हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही वोट मिलता है- निशिकांत दुबे
ANI से बातचीत में निशिकांत दुबे ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि जब हम 2017 में यूपी का चुनाव लड़े थे हमारा कोई फेस नहीं था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मिलता है. हम उन्हीं के नाम पर जीतकर आते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























