झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 48 IPS अधिकारियों का तबादला, जानें- किसे कहां मिली जिम्मेदारी?
Jharkhand IPS Transfer: झारखंड सरकार ने 48 IPS अधिकारियों का तबादला करते हुए कई जिलों के एसपी और एसएसपी बदले हैं. 20 जिलों में नए DC की नियुक्ति के एक दिन पहले ये फैसला किया गया है.

Jharkhand IPS Transfer News: झारखंड में मंगलवार (27 मई) को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल का ऐलान किया गया है. सरकार ने ये फैसला लेते हुए राज्य में 48 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें कई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (SSP) और पुलिस अधीक्षकों (SP) को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं.
यह फेरबदल ऐसे समय में हुआ है जब ठीक एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने 20 जिलों में नए उपायुक्तों (DC) की नियुक्ति की थी. बता दें कि सरकार के इस कदम को राज्य में प्रशासनिक गतिविधियों को और अधिक सशक्त एवं जवाबदेह बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी?
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, आईजी ऑपरेशंस रहे अमोल वी होमकर (Amol V Homkar) को आईजी (IG) रेलवे बनाया गया है. वहीं, एडीजी प्रिया दुबे (Priya Dubey) को एडीजी (ADG) मॉडर्नाइजेशन सह ट्रेनिंग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
विशेष शाखा के आईजी प्रभात कुमार (Prabhat Kumar) को आईजी JAP का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके साथ ही एडीजी रेलवे तदाशा मिश्रा (Tadasha Mishra) को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव के पद पर ट्रांसफर किया गया है. एडीजी ऑपरेशंस संजय आनंदराव लाटकर (Sanjay Anand Rao Latkar) को अब एडीजी रेलवे की जिम्मेदारी दी गई है.
फेरबदल में इन 14 जिलों के SP-SSP शामिल
इस तबादले की सूची में 14 जिलों के एसपी और एसएसपी शामिल हैं, जिनमें जमशेदपुर, धनबाद, पाकुड़, गढ़वा, लोहरदगा, सिमडेगा, हजारीबाग, जामताड़ा, गोड्डा, पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा), गुमला, खूंटी, बोकारो और चतरा शामिल हैं. इन जिलों में नए एसपी और एसएसपी की तैनाती से प्रशासनिक व्यवस्था में नई ऊर्जा और कार्यप्रणाली लाने की कोशिश की गई है. इसके अतिरिक्त राजधानी रांची के एसपी सिटी और एसपी रूरल के साथ-साथ धनबाद के एसपी सिटी का भी तबादला किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















