झारखंड के बोकारों में दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों की आवाजाही बंद
Jharkhand Train Accident: आरपीएफ के मुताबिक घटनास्थल पर RPF बोकारो की 15 सदस्यीय टीम मौजूद है. यह दुर्घटना किस वजह से हुई इसका अभी पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच जारी है.
Jharkhand Train Accident News: झारखंड के बोकारो के तुपकाडीह से गुजर रही एक मालगाड़ी दो भागों में बंटने के बाद पटरी से उतर गई. इस हादसे में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. यह घटना बोकारो के तुपकाडीह और राजाबेरा सेक्शन के बीच की है.
बोकारों के तुपकाडीह और राजाबेरा सेक्शन के बीच मालगाड़ी के डिब्बे डिरेल होने से इस रूट पर ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई है. हादसे की वजह से डाउन लाइन ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है.
बोकारो, झारखंड: तुपकाडीह से गुजर रही एक मालगाड़ी दो भागों में बंट गई, जिसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना तुपकाडीह और राजाबेरा सेक्शन के बीच हुई। ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई और डाउन लाइन ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया। RPF बोकारो की 15 सदस्यीय टीम मौके पर… pic.twitter.com/o57nFilQpf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2024
राहत कार्य जारी
आरपीएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि घटनास्थल पर RPF बोकारो की 15 सदस्यीय टीम मौके पर मौजूद है. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इस मामले की जांच जारी है. ट्रैक को साफ करने के प्रयास जारी हैं.
'मेरी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही हेमंत सोरेन सरकार', चंपाई सोरेन का बड़ा आरोप