National Shooter कोनिका लायक की रहस्यमयी मौत, झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने की जांच की मांग
Jharkhand News: नेशनल शूटर कोनिका लायक की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि, मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.

Jharkhand National Shooter konika layak Death Case: झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) की रहने वाली नेशनल शूटर कोनिका लायक (National Shooter Konica Layak) की कोलकाता में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. झारखंड ही नहीं खेल जगत में भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी, कोनिका ने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं. कोनिका की शूटिंग के फैन बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (sonu sood) भी रहे हैं. कोनिका की रहस्यमय मौत से परिवार के साथ कई तमाम लोग स्तब्ध हैं. कोनिका की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दुख जताया है.
मामले की जांच होनी चाहिए
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, 'धनबाद की नेशनल शूटर कोनिका लायक की कोलकाता में संदेहास्पद स्थिति में मौत दुर्भाग्यपूर्ण है. एक नवोदित खिलाड़ी का यूं चला जाना अत्यंत दुःखद है. कोनिका के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि सच सामने आ सके.'
कोनिका की होने वाली थी शादी
जानकारी के मुताबिक, जल्द ही कोनिका लायक की शादी होने वाली थी. शादी को लेकर कहीं कोई विवाद तो नहीं था, पुलिस इस एंगल से भी मामले को देख रही है. कोच से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. कोनिका पिछले एक साल से पूर्व नेशनल प्लेयर जयदीप प्रमाकर के कोलकाता के उत्तर पाड़ा स्थित कैंप में ट्रेनिंग ले रही थीं.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Weather Update: बर्फीली हवाओं की वजह से बढ़ी ठिठुरन, आने वाले दिनों में दिखेगा सर्दी का सितम
Jharkhand: नक्सल प्रभावित जिलों के युवाओं को खेल से जोड़ने की पहल, CM हेमंत सोरेन ने 'सहाय' योजना का किया शुभारंभ
Source: IOCL





















