झारखंड में झामुमो के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिंह नहीं रहे, सीएम हेमंत सोरेन जताया दुख
Jharkhand News: झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिंह का निधन हो गया है. वह 78 वर्ष के थे. सोमवार सुबह दुमका के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया.

Vijay Kumar Singh Passes Away: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिंह का लंबी बीमारी के बाद सोमवार सुबह दुमका के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 78 वर्ष के थे. पेशे से वकील सिंह झामुमो की केंद्रीय समिति के महासचिव और संथाल परगना प्रमंडल में पार्टी के मुख्य संयोजक थे.
दुमका के कुम्हारपाड़ा स्थित सिंह के आवास पर पार्थिव शरीर ले जाए जाने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “आदरणीय बाबा के आंदोलन के साथी, वरिष्ठ अधिवक्ता, झामुमो परिवार के स्तंभ और मेरे अभिभावक विजय सिंह जी के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ.”
आदरणीय बाबा के आंदोलन के साथी, वरिष्ठ अधिवक्ता, झामुमो परिवार के स्तंभ और मेरे अभिभावक स्वरूप आदरणीय श्री विजय सिंह जी के निधन की खबर से अत्यंत मर्माहत हूं।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 16, 2024
सौम्य और सरल स्वाभव के धनी आदरणीय विजय जी ने झामुमो परिवार और दुमका की जनता की सेवा के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया था।… pic.twitter.com/zeZKcGHOHk
उन्होंने कहा, “सौम्य और सरल स्वभाव के विजय जी ने अपना पूरा जीवन झामुमो परिवार और दुमका की जनता की सेवा में समर्पित कर दिया था. उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. पूरा झामुमो परिवार इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है.”
ये भी पढ़ें-
साहिबगंज-पाकुड़ को 350 करोड़ की योजनाओं का गिफ्ट, CM बोले, 'सभी वर्गों को मजबूत कर आगे बढ़ेंगे'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















