Crime News: तस्करी के खिलाफ जारी है पुलिस का अभियान, झारखंड के गुमला में 208 किलो गांजा बरामद
Jharkhand News: झारखंड में पुलिस ने 20 लाख रुपये मूल्य का 2 क्विंटल से अधिक गांजा (Cannabis) बरामद किया है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान चालक और वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति वहां से भागने में सफल रहे.

Jharkhand Police Action Against Smuggling: झारखंड (Jharkhand) के गुमला (Gumla) जिले के पालकोट थाना क्षेत्र में रविवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर पुलिस (Police) ने एक कार से 20 लाख रुपये मूल्य का 2 क्विंटल से अधिक गांजा (Cannabis) बरामद किया है. गांजा तस्करी (Smuggling) कर गुमला की ओर लाया जा रहा था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि चेकिंग के दौरान जैसे ही पुलिस ने एक बोलेरो वाहन को रोकने का प्रयास किया वाहन चालक ने गाड़ी घुमा कर तेजी से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया.
भागने में सफल रहा वाहन चालक
पुलिस की कार्रवाई के दौरान चालक और वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति वहां से भागने में सफल रहे. पुलिस (Police) ने वाहन से 208 किलोग्राम गांजा के पैकेट और 2 मोबाइल फोन (Mobile Phone) जब्त करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
लगातार चलाया जा रहा है अभियान
पालकोट थाना प्रभारी राहुल कुमार झा (Rahul Kumar Jha) ने कहा कि पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों और मादक द्रव्यों की तस्करी (Smuggling) रोकने के लिए जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इसी अभियान के बीच रविवार को गांजे की ये बरामदगी की गई है.
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh Firing: CRPF जवान ने AK-47 से अपने ही साथियों पर की फायरिंग, 4 जवानों की मौत, 3 घायल
UP Gold-Silver Price Today: छठ पर बहुत महंगा हुआ सोना, चांदी सस्ती, जानें लखनऊ, कानुपर में क्या है गोल्ड का भाव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















