Watch: बोकारो में सड़क निर्माण की क्वालिटी देख भड़के लोग, हाथ से उखाड़ा, वीडियो वायरल
Jharkhand: ग्रामीणों का कहना है कि 2.18 करोड़ रुपये की लागत से साबरा में बनाई जा रही साढ़े पांच किलोमीटर की इस सड़क के निर्माण में गुणवत्ता को ताक पर रखकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है.

Jharkhand News: झारखंड के बोकारो (Bokaro) से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, बोकारो जिले के चंदनकियारी के साबरा पंचायत में इन दिनों प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क मरम्मत का काम चल रहा है. वहीं साबरा मोड़ से लेकर आसनबनी तिरंगा मोड़ तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही सड़क का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है.
दरअसल, ग्रामीणों का कहना है कि साबरा मोड़ से लेकर आसनबनी तिरंगा मोड़ तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही सड़क के निर्माण में भारी लापरवाही बरती जा रही है. आपको बता दें कि 2.18 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही साढ़े पांच किलोमीटर की इस सड़क के निर्माण में गुणवत्ता को ताक पर रखकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसके साथ ही यहां पिचिंग के कार्य में सामग्रियों को जिस अनुपात में दिया जाना चाहिए था, वह भी नहीं दिया जा रहा है.
#WATCH झारखंड: बोकारो के चंदनकियारी के सबरा में सड़क निर्माण के दौरान सड़क उखड़ गई। pic.twitter.com/xPulOF3Bbl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2023
ग्रामीणों ने की जांच की मांग
मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि सड़क में अत्यधिक डस्ट का उपयोग किया गया है. केमिकल कम मात्रा में दिया गया है. यहां गरम पिच नहीं दी गई और मोटाई में भी काफी कमी बरती गई है. यही कारण है कि सड़क बनने के साथ-साथ अब ये उखड़ने भी लगी है. वहीं ग्रामीणों ने अब जिले के डीसी को पत्र लिखकर सड़क की गुणवत्ता की जांच की मांग की है. ग्रामीणों के अनुसार यहां आसपास की लगभग 50 गांव के लोगों की आवाजाही इस सड़क से जुड़ी है. इलेक्ट्रोस्टील जाने वाले सभी कर्मी इसी रास्ते से होकर आते-जाते हैं. इसके सात ही ग्रामीणों के दावे के उलट REO विभाग के अधीक्षण अभियंता सरवन कुमार ने उल्टे ग्रामीणों पर ही सड़क को उखाड़ने का आरोप लगाया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















