झारखंड के गुमला में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, 15 लाख के इनामी नक्सली कमांडर को किया ढेर
Gumla Naxalite Encounter: झारखंड के गुमला जिले में सुरक्षाबलों और PLFI माओवादियों के बीच मुठभेड़ में एरिया कमांडर मार्टिन केरकेट्टा मारा गया, जिस पर 15 लाख का इनाम था.

झारखंड के गुमला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में माओवादी संगठन से जुड़े ‘पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) का एक एरिया कमांडर मारा गया. पुलिस ने बुधवार (5 अगस्त) को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मारे गए माओवादी पर 15 लाख रुपये का इनाम था.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुमला जिले के कामदारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंगाबाड़ी उपरटोली इलाके में पीएलएफआई के सदस्यों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार (4 अगस्त) रात करीब साढ़े नौ बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी. यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान संचालित किया था.
गुमला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी!
— Gumla Police (@GumlaPolice) August 6, 2025
कामडारा थाना क्षेत्र में पुलिस और PLFI उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में ₹15 लाख का इनामी PLFI कमांडर मार्टिन केरकेटा मारा गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और गोलियां बरामद की हैं।@JharkhandPolice @digranchi @IGRanchi @Michaelraj_ips pic.twitter.com/M5mySVUWzM
'पिस्तौल भी की गई है बरामद'
गुमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हारिस बिन जमान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘जैसे ही सुरक्षाबल चंगाबाड़ी उपरटोली पहुंचे तो माओवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें पीएलएफआई का एरिया कमांडर मार्टिन केरकेट्टा मारा गया. उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है.’’
दिनांक-05.08.2025 को पुलिस अधीक्षक, गुमला को मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस की टीम ने ऑपरेशन चलाया। यह PLFI के लिए एक बड़ा झटका है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।@DCGumla pic.twitter.com/GVykpCGCav
— Gumla Police (@GumlaPolice) August 6, 2025
'मुठभेड़ के दौरान चार माओवादी थे मौजूद'
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी और इसके बाद माओवादियों के खिलाफ अभियान के वास्ते एक विशेष टीम गठित की गई थी. अधिकारी ने कहा, “मुठभेड़ के दौरान चार माओवादी मौजूद थे. अंधेरे का फायदा उठाकर तीन माओवादी भागने में सफल रहे.” उन्होंने बताया कि तलाश अभियान अब भी जारी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















