Giridih Chhath Puja: मातम में बदला छठ का उत्साह, नहाने के दौरान नदी में डूबने से 3 बच्चियां समेत 4 की हुई मौत
Jharkhand Childrens Death: झारखंड के गिरिडीह (Giridih) जिले में छठ की खुशियां मातम में बदल गई हैं. यहां 4 बच्चों की नदी में डूबने से मौत (Death) हो गई है.

Jharkhand Childrens Drowning in the River: झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) जिले मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगरोडीह गांव में दर्दनाक हादसा हुआ है. यंहा छठ महापर्व (Chhath Festival) को लेकर स्नान करने गई महिलाओं के साथ गए 4 बच्चों की नदी में डूबने से मौत (Death) हो गई है. घटना मंगलवार करीब 11:30 बजे की है. घटना के लेकर बताया गया कि मंगरोडीह गांव में छठ महापर्व को लेकर कुछ महिलाएं नदी में स्नान करने गई थी. इन्ही के साथ कुछ बच्चें भी नहाने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान नहाते समय 3 बच्चियां और एक बच्चा नदी में डूब गए.
गांव में मच गया हड़कंप
बच्चों के नदी में डूबने की जानकारी महिलाओं को नहीं लगी. जिस कारण महिलाएं स्नान कर के वापस घर लौट गई. थोड़ी देर के बाद जब बच्चों की खोजबीन शुरू की गई तो हड़कंप मच गया. गांव के कुछ युवक दौड़कर नदी (River) की ओर भागे और बच्चों की तलाश शुरू कर दी.
मातम में बदल गई हैं खुशियां
स्थानीय लोगं ने चारों बच्चों को नदी से बाहर निकालकर अस्प्ताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने 3 बच्चियों ओर एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे गांव में छठ की खुशियां मातम में बदल गई हैं. मामले की जानकारी मिलने कर बाद मुफस्सिल थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची है. पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:
Ind vs NZ T20: 19 नवंबर को रांची में होगी भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत, जानें- कितने का है सबसे कम रेट वाला टिकट
Madhu Mansuri Hasmukh: गीतों को बनाया सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना का हथियार, जानें- कौन हैं पद्मश्री से सम्मानित मधु मंसूरी
Source: IOCL





















