Jharkhand: धनबाद में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख
Jharkhand News: धनबाद (Dhanbad) में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत (Death) हो गई है. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हादसे पर दुख जताया है.

Jharkhand Dhanbad Road Accident: झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) में जीटी रोड पर मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे (Road Accident) में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत (Death) हो गई. ये सभी लोग स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार थे और रामगढ़ (Ramgarh) से आसनसोल (Asansol) जा रहे थे. बताया जा रहा है कि जीटी रोड पर गोविंदपुर के पास एक घुमावदार मोड़ पर स्थित पुल के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार लगभग 100 मीटर नीचे जा गिरी. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार 2 पुरुषों, 2 महिलाएं और एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख
धनबाद (Dhanbad) में हुए सड़क हादसे को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने दुख जताया है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, 'धनबाद के गोविंदपुर में एक कार दुर्घटना में एक बच्चे समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत की अत्यंत दुःखद ख़बर मिली. परिवार रामगढ़ से आसनसोल जा रहा था. इस हादसे के शिकार हुए लोगों की आत्मा को ईश्वर सद्गति प्रदान करें. परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ॐ शांति ॐ शांति.'
धनबाद के गोविंदपुर में एक कार दुर्घटना में एक बच्चे समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत की अत्यंत दुःखद ख़बर मिली।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 23, 2021
परिवार रामगढ़ से आसनसोल जा रहा था।
इस हादसे के शिकार हुए लोगों की आत्मा को ईश्वर सद्गति प्रदान करें।
परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
ॐ शांति ॐ शांति।
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद गोविंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. मृतकों में 2 की पहचान उनके पास से मिले आधार कार्ड से हुई है. इनमें से एक का नाम वसीम अकरम और दूसरा का शकील अख्तर है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी है. उनके आने पर अन्य की पहचान हो पाएगी.
ये भी पढ़ें:
Road Accident: झारखंड के धनबाद में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की गई जान
Jharkhand: पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों का 3 दिवसीय बंद आज से शुरू, पुलिस अलर्ट
Source: IOCL





















