Jharkhand: डायन बिसाही के आरोप में खूनी खेल, पश्चिमी सिंहभूम में एक ही परिवार के 3 लोगों की पीट-पीटकर कर हत्या
Jharkhand Crime: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के एक गांव में तीन लोगों की डायन बिसाही के शक में पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
Jharkhand News: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां टेबो थाना से 30 किमी दूर अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र चंपाबा पंचायत स्थित सियांकेल में एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार और लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. डायन बिसाही के आरोप में अज्ञात लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक, सियांकेल गांव निवासी दुगुलू पूर्ति (60),पत्नी सुकु होरो (50) और बेटी दसकिर पूर्ति (23) अपने घर में गुरुवार की रात सोए हुए थे. इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने तीनों की लाठी और धारदार हथियार से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद सभी शवों के गले में रस्सी बांधकर घसीटते हुए गांव के समीप चुरिंगकोचा के जंगल में फेंक दिया.
दो लड़कियों की बची जान
वहीं शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीण जंगल में लकड़ी और पत्ता लाने गए तो तीनों का शव देखा. इसके बाद इसकी जानकारी टेबो पुलिस को दी, लेकिन घटनास्थल अति नक्सल प्रभावित होने के कारण पुलिस शनिवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच घटनास्थल पहुंचकर तीनों शव को जब्त किया. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो दोनों महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में था.
वहीं मृतक की दो लड़कियों की जान घर में न रहने के कारण बच गई. मृतक की एक बेटी पुनि पूर्ति(18) दिल्ली में काम करती है. वहीं दूसरी बेटी दातकी पूर्ति(15) बिरसा स्कूल बंदगांव में रहकर 10वीं की पढ़ाई कर रही है. इस घटना के बाद से गांव में दशहत का माहौल है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि पश्चिमी सिंह जिला के चक्रधरपुर पोड़ाहाट अनुमंडल में एक ही हफ्ते में छह लोगों की हत्या हो चुकी है. पिछले दिनों तीन फेरीवालों की निर्मम हत्या हुई थी. वहीं अब फिर एक बार एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है.