Jharkhand Budget 2023 LIVE Highlights: पुरानी पेंशन योजना बहाल, बेरोजगारों को हर महीने 1000 रुपये, पढ़ें वित्त मंत्री के बड़े ऐलान
Jharkhand Budget 2023 Highlights: झारखंड के विधानसभा में आज वित्तीय वर्ष 2023-2024 का आम बजट पेश किया गया. इस बार 1.16 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया है.

Background
Jharkhand Budget Today: झारखंड में पुरानी पेंशन नीति लागू
बजट में सोरेन सरकार ने पुरानी पेंशन नीति लागू करने का किया एलान है. इसके साथ-साथ किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए भी कई प्रावधान किए गए हैं.
Jharkhand Budget 2023 Announcement: दुमका और बोकारो के लिए हवाई सेवा की शुरुआत
झारखंड के वित्त मंत्री ने दुमका और बोकारो के लिए हवाई सेवा शुरू करने की बड़ी घोषणा की है. इससे दोनों जगह के लोगों को लाभ मिलेगा.
Jharkhand Budget Today: पेंशन कोष के लिए 700 करोड़ का प्रावधान
झारखंड का बजट 2023-2024 पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा, झारखंड में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू. झारखंड में प्रयत्न निति बनेगा. और पेंशन कोष के लिए 700 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
Jharkhand Budget 2023 Announcement: बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को कौशल प्रशिक्षण देने की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने कहा, अगर प्रशिक्षण के बाद नौकरी नहीं मिली तो अगले 6 माह तक बेरोजगार युवकों को एक हजार रुपये और महिलाओं और दिव्यांगों को 1500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.
Jharkhand Budget 2023 Announcement: स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के लिए ये ऐलान
वित्त मंत्री ने स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के लिए 12,446 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

