Jharkhand Election: ‘BJP की मदद के लिए…’, JMM नेता सुप्रियो भट्टाचार्य का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप
Jharkhand Election 2024: झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है. वहीं उन्होंने बीजेपी पर टिकट वितरण में भाई-भतीजावाद को लेकर निशाना भी साधा है.
Jharkhand Assembly Election 2024: झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की मदद करने के लिए कई विधानसभा सीटों पर मतदान का समय कम किया गया है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में भाई-भतीजावाद हावी होने का आरोप भी लगाया.
रांची में प्रेस काफ्रेंस को संबोधित करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आपने चुनाव आयोग का एक कैप्शन जरूर देखा होगा, जिसमें लिखा है एक भी मतदाता न छूटे, लेकिन अब चुनाव आयोग की नई टैगलाइन आ गई है. ग्रामीण वोटर छूट जाएं, लेकिन वोटर शहरी पार्टी को वोट दें.
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों को एक-एक करके चिन्हित कर मतदान का समय कम किया गया है. लेकिन, हम बीजेपी से मजबूत हैं. चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया था कि झारखंड में 88 प्रतिशत ग्रामीण मतदाता है और सिर्फ 12 प्रतिशत शहरी मतदाता है. शाम 5 बजे तक 12 फीसदी मतदाता वोट डालेंगे, जबकि 4 बजे तक 88 फीसदी मतदाता वोट डालेंगे.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: General Secretary of JMM, Supriyo Bhattacharya says, "...The Election Commission of India had stated that 88 per cent of voters in Jharkhand are from rural areas and 12 per cent are from urban areas The Election Commission has announced that 12 per… pic.twitter.com/HSQ9G3cHVf
— ANI (@ANI) October 21, 2024 [/tw]
‘स्पष्ट हो गया है चुनाव कैसे कराए जाएंगे’
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये चुनाव आयोग का तथ्य है कि 12 प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए एक घंटा समय अतिरिक्त दिया जाए और 88 प्रतिशत ग्रामीण मतदाताओं को एक घंटा कम समय दिया जाए, जबकि उनकी टैगलाइन है कोई वोटर छूटे नहीं.
झामुमो नेता ने कहा कि उस दौरान जेएमएम ने इसका विरोध किया था, एक बार फिर चुनाव आयोग इसी टैगलाइन पर चल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को कम समय दिया गया है. वहीं शहरी क्षेत्र के लोगों को अधिक समय दिया गया है. यहां भी बंटी-बबलू का जादू है. इससे स्पष्ट हो गया है कि चुनाव कैसे कराए जाएंगे.
बीजेपी पर भी साधा निशाना
इसके साथ ही सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दूसरों के ऊपर आरोप लगाने वाली पार्टी आज खुद भाई-भतीजावाद में फंसी नजर आ रही है. एक ही परिवार के अलग-अलग लोगों को टिकट दिए गए हैं. किसी की बहू, किसी की बेटी, किसी के भाई और किसी के ससुर को चुनाव लड़वाने की तैयारी है. यहीं बीजेपी कि चरित्र है.
यह भी पढ़ें: झारखंड में आजसू ने जारी की 8 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अध्यक्ष सुदेश महतो यहां से लड़ेंगे चुनाव