IPS अधिकारी तदाशा मिश्रा बनीं झारखंड की कार्यवाहक DGP, अनुराग गुप्ता का VRS स्वीकार
Jharkhand Acting DGP: वरिष्ठ IPS अधिकारी तदाशा मिश्रा को झारखंड का कार्यवाहक DGP नियुक्त किया गया है. अनुराग गुप्ता का इस्तीफा गृह विभाग ने स्वीकार कर लिया है.

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की वरिष्ठ अधिकारी तदाशा मिश्रा को गुरुवार (6 नवंबर) को झारखंड का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया. एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार, अनुराग गुप्ता के डीजीपी पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद यह नियुक्ति की गई.
अधिसूचना में कहा गया है, 'झारखंड के गृह, कारागार और आपदा प्रबंधन विभाग की विशेष सचिव तदाशा मिश्रा को ट्रांसफर कर अगले आदेश तक उनके मौजूदा वेतनमान में प्रभारी महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया जाता है.' तदाशा मिश्रा 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.
अनुराग गुप्ता ने लिया VRS
इस बीच, सरकार ने डीजीपी पद से अनुराग गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अधिसूचना में कहा गया है, 'अनुराग गुप्ता, आईपीएस (1990) और डीजीपी द्वारा प्रस्तुत स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन स्वीकार किया जाता है. गुप्ता को छह नवंबर 2025 से सेवानिवृत्त माना जाएगा.'
अनुराग गुप्ता को चुनाव आयोग ने DGP पद से हटाया था
अनुराग गुप्ता, जिन्हें विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने झारखंड के डीजीपी पद से हटा दिया था, को हेमंत सोरेन सरकार ने नवंबर 2024 में अतिरिक्त डीजीपी नियुक्त किया था.
Jharkhand government has accepted the VRS (Voluntary Retirement Scheme) request of IPS Anurag Gupta from the post of DGP Jharkhand. IPS Tadasha Mishra appointed as DGP incharge. pic.twitter.com/r6ICbIwITh
— ANI (@ANI) November 6, 2025
अनुराग गुप्ता का कार्यकाल रहा विवादित
दरअसल, पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता का कार्यकाल कई विवादों से घिरा रहा. साल 2016 में राज्यसभा चुनाव के दौरान झारखंड में हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा. उस समय अनुराग गुप्ता को 26 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था.
इसके बाद अलग-अलग चुनावों में इलेक्शन कमीशन के निर्देश पर अनुराग गुप्ता को राज्य से बाहर किया गया था. सस्पेंशन ओवर होने के बाद अुराग गुप्ता कई बड़े पदों पर रहे. उन्हें सीआईडी, एसपी के डीजी पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई. इसके बाद साल 2024 में हेमंत सोरेन सरकार ने अनुराग गुप्ता को झारखंड का प्रभारी डीजीपी बनाया.
Source: IOCL























