Live: बीजेपी में शामिल हुए चंपाई सोरेन, बाबूलाल मरांडी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
Jharkhand News Live: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्हें बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

Background
झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तापक्ष और विपक्षी खेमे में गहमागहमी जारी है. इस बीच कभी शिबू सोरेन के करीबियों में गिने जाने वाले चंपाई सोरेन आज (शुक्रवार) बीजेपी में शामिल हो गए हैं. झारखंड बीजेपी प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
इसी के मद्देनजर आज चंपाई की जगह रामदास सोरेन मंत्री बने. उन्होंने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली. रामदास सोरेन घाटशिला से जेएमएम विधायक हैं. चंपाई की तरह वह भी कोल्हान क्षेत्र के बड़े नेता हैं. शिबू सोरेन के साथ झारखंड आंदोलन में सक्रिय रहे थे. आदिवासी समाज के बीच उनकी अच्छी पैठ है. पहली बार रामदास सोरेन 2009 में और दूसरी बार 2019 में विधायक बने. वह जेएमएम के पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष भी हैं.
Jharkhand News: बीजेपी में शामिल हुए चंपाई सोरेन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्हें झारखंड बीजेपी प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.
Jharkhand News: थोड़ी देर में बीजेपी में शामिल होंगे चंपाई सोरेन
चंपाई सोरेन अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए हैं, जहां वे थोड़ी देर में बीजेपी में शामिल होंगे. मंच पर चुनाव चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी समेत झारखंड बीजेपी के तमाम नेता मौजूद हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























