Bokaro News: मिडिल स्कूल के बरामदे पर गिरी आसमानी बिजली गिरने से 50 बच्चे झुलसे, 15 की हालत गंभीर
Bokaro Lightning Falling: झारखंड के बोकारो में आसमानी बिजली गिरने से एक स्कूल के 50 बच्चे इसकी चपेट में आ गए. 15 बच्चे आसमानी बिजली के कारण बुरी तरह झुलस गए हैं. सभी बच्चे बांधड़ीह मिडिल स्कूल के हैं.

Jharkhand News: झारखंड के बोकारो में आसमानी बिजली गिरने से एक स्कूल के 50 बच्चे इसकी चपेट में आ गए. 15 बच्चे आसमानी बिजली के कारण बुरी तरह झुलस गए हैं. सभी बच्चे बोकारो बांधड़ीह मिडिल स्कूल के हैं. जिस समय बच्चे अपने क्लास में पढ़ाई कर रहे थे तभी स्कूल के बरामदे में बिजली गिरी और उसके झटके से सभी बच्चे झुलस गए. इस घटना में 50 बच्चों के झुलसने की खबर है, जिसमें 15 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए पास के जैनामोड़ रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर्स की टीम लगातार बच्चों कि निगरानी कर रहे हैं.
घटना के बाद बोकारो से जैनामोड पहुंची डॉक्टर्स की टीम
घटना के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से एम्बुलेंस भेजकर सभी बच्चों को जैनामोड रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. घायल बच्चों के आंकड़े को देखते हुए बोकारो से डॉक्टर्स की टीम भी मौके पर भेजी गई ताकि बच्चों को समुचित इलाज मिल सके. वहीं बोकारो के सिविल सर्जन खुद अस्पताल पहुंचकर निगरानी कर रहे हैं. सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि सभी बच्चे को आसमानी बिजली का झटका लगा है लेकिन चिंता कि कोई बात नहीं है. कुछ एक बच्चों को छोड़ कर सभी बच्चे सुरक्षित हैं और डॉक्टर्स की टीम लगातार बच्चों कि निगरानी कर रहे हैं.
कब और कैसे हुई घटना
बोकारो बांधडीह मिडिल स्कूल में बच्चो हर दिन की तरह अपनी कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे. दोपहर साढ़े 12 से 1 बजे के बीच हल्की बारिश हो रही थी, तभी आसमानी बिजली स्कूल के बरामदे में गिरी और बच्चे इसकी चपेट में आ गए. घटना के बाद स्कूल में चिख पुकार मच गई. आनन-फानन में स्कूल के प्रधानाध्यापक शशिभूषण महतो ने जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दी और एम्बुलेंस के जरिए सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया.
स्कूलों में तड़ित चालक नहीं लगे होने के कारण हुई घटना
सरकार की ओर से तमाम स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में तड़ित चालक लगाया जाना अनिवार्य कहा गया है लेकिन बोकारो के बांधडीह मिडिल स्कूल में तड़ित चालक नहीं लगा है. जिस कारण आसमानी बिजली स्कूल के बरामदे में आ गिरी और उसकी चपेट में बच्चे आ गए. तड़ित चालक एक प्रकार का यंत्र है जो कॉपर और लोहे के मिलने से बनता है. इसे स्कूल, सरकारी भवनों सहित ऊंचे-ऊंचे घरों के छतों पर लगाया जाता है ताकि आसमानी बिजली गिरने पर उसकी तीव्रता को खींचकर उसे सीधे जमीन के अंदर पहुंचाया जाता है लेकिन इस स्कूल में यह तड़ित चालक नहीं लगाया गया था जिस कारण आज यह हादसा हुआ.
Lady Cop Murder: संध्या टोपनो की हत्या पर भड़के BJP नेता, बोले- 'महिला अधिकारी को मौत के मुंह में क्यों भेजा'
Jamshedpur Triple Murder: पुलिस लाइन में महिला सिपाही समेत 3 की हत्या, पुलिस को नहीं मिला हत्यारों का सुराग
Source: IOCL






















