Anil Tiger Murder Case Live: चंपाई सोरेन ने झारखंड में की राष्ट्रपति शासन की मांग, 'जंगलराज में कोई सुरक्षित नहीं'
Anil Mahato Tiger Murder Case Live Updates: रांची में गुरुवार को बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ बीजेपी और आजसू ने बंद का आह्वान किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं को हिरासत में लिया गया.

Background
Anil Tiger Murder Case Live Updates: झारखंड के रांची में बुधवार को बीजेपी नेता और जिला परिषद के पूर्व सदस्य अनिल महतो टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या के विरोध में बीजेपी और आजसू ने गुरुवार को शांतिपूर्ण बंद का आह्वान किया. इस बंद को समर्थन देने के लिए सुबह से ही रांची के बाहरी इलाकों में कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए.
प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर और सड़कों को जाम करके अपना गुस्सा जाहिर किया. दूसरी ओर, पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए सुबह से ही कई बीजेपी नेताओं को हिरासत में लेना शुरू कर दिया. एनडीए का कहना है कि अनिल टाइगर की हत्या से राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति साफ हो गई है. बंद के दौरान समर्थकों ने रांची से सटे इलाकों में सड़कें बंद कर दीं और नारे लगाए. कई जगहों पर टायर जलाने से धुआं फैल गया, इससे आने-जाने वालों को परेशानी हुई.
प्रदर्शनकारी हत्यारों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनका आरोप है कि सरकार अपराध को रोकने में नाकाम रही है. पुलिस ने बंद को देखते हुए सख्त रुख अपनाया. सुबह से ही बीजेपी के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया, ताकि प्रदर्शन हिंसक न हो. रांची पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
अधिकारियों का कहना है कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और किसी भी तरह की अशांति को रोकने के लिए तैयार हैं. यह घटना एनडीए के लिए बड़ा सियासी मुद्दा बन गई है. अनिल टाइगर की हत्या के बाद से ही बीजेपी और आजसू सरकार पर हमलावर हैं. वहीं, सत्ताधारी पक्ष ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है. पुलिस हत्या की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला. बंद की वजह से रांची के बाहरी इलाकों में दिन भर तनाव रहा और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ.
Ranchi Bandh News: पुलिस थाने अवैध वसूली के अड्डे- बाबूलाल मरांडी
झारखंड बीजेपी के चीफ बाबूलाल मरांडी ने कहा, "भाजपा नेता टाइगर अनिल महतो की हत्या के मामले को कमजोर करने के लिए रांची पुलिस के एसपी भ्रामक तथ्य फैला रहे हैं. झारखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. राज्य के पुलिस थाने अब अपराध पर नियंत्रण रखने के बजाय अवैध वसूली के अड्डे बन चुके हैं. हेमंत सरकार के कार्यकाल में झारखंड तेजी से जंगलराज की ओर बढ़ता दिख रहा है. अपराधी बेखौफ हैं और प्रशासनिक तंत्र की निष्क्रियता जनता के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है."
भाजपा नेता टाइगर अनिल महतो की हत्या के मामले को कमजोर करने के लिए @ranchipolice के एसपी भ्रामक तथ्य फैला रहे हैं।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 27, 2025
झारखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। राज्य के पुलिस थाने अब अपराध पर नियंत्रण रखने के बजाय अवैध वसूली के अड्डे बन चुके हैं। हेमंत सरकार के… pic.twitter.com/nk46mtMTNr
Ranchi Bandh News: चंपाई सोरेन ने की राष्ट्रपति शासन की मांग
झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने एक्स पर लिखा, "झारखंड में अपराधियों का दुस्साहस देखिए. कानून-व्यवस्था के नाम पर दिन भर रांची बंद रही, लेकिन शाम में फिर एक व्यावसायी के गला रेतने की खबर आ गई. यह जंगल राज है, जिसमें कोई भी सुरक्षित नहीं है. झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाना ही एकमात्र विकल्प है."
झारखंड में अपराधियों का दुस्साहस देखिए।
— Champai Soren (@ChampaiSoren) March 27, 2025
कानून-व्यवस्था के नाम पर दिन भर रांची बंद रही, लेकिन शाम में फिर एक व्यावसायी के गला रेतने की खबर आ गई।
यह जंगल राज है, जिसमें कोई भी सुरक्षित नहीं है। झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाना ही एकमात्र विकल्प है। @narendramodi @AmitShah
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















