नीतीश कुमार पर दर्ज होगी FIR? हिजाब विवाद के बीच यह राजनीतिक दल पहुंचा पुलिस के पास
Nitish Kumar News: जम्मू कश्मीर की PDP बिहार के CM नीतीश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कराएगी. पटना में हिजाब विवाद से नाराज होकर इल्तिजा मुफ्ती ने श्रीनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

जम्मू कश्मीर का विपक्षी दल पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने तय किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी. पटना में हुए हिजाब विवाद से नाराज होकर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती श्रीनगर पुलिस के पास पहुंची हैं.
बताया जा रहा है कि श्रीनग के कोठी बाग पुलिस थाने में PDP द्वारा नीतीश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा रही है.
इल्तिजा मुफ्ती ने जताया था कड़ा विरोध
दरअसल, हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना में नियुक्ति पत्रों का वितरण कर रहे थे. इस दौरान एक मुस्लिम महिला डॉक्टर जब स्टेज पर आईं, तो सीएम ने उनके चेहरे से हिजाब खींच दिया. यह मामला न केवल महिला सुरक्षा बल्कि महिलाओं के सम्मान का मुद्दे पर भी चिंता खड़ी करता है.
इसको लेकर महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने जवाबदेही की मांग की थी. उन्होंने बिहार सरकार के नेतृत्व पर सवाल उठाया था. उन्होंने सवाल किया था कि क्या बिहार सरकार महिलाओं के सम्मान और अपमान में फर्क नहीं जानती?
पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करते हुए एक फॉर्मल शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के चेहरे का नकाब खींचने की घटना के लिए है.
शिकायत में, इल्तिजा मुफ्ती ने इस हरकत को निजी सम्मान, शारीरिक आजादी और धार्मिक आजादी का गंभीर उल्लंघन बताया और कहा कि यह घटना बीएनएस और संविधान के संबंधित प्रावधानों के तहत अपराध है.
नीतीश कुमार का रवैया बेहद परेशान करने वाला
उन्होंने कहा कि एक पब्लिक इवेंट में किया गया यह काम न केवल उस महिला के लिए अपमानजनक था, बल्कि इसने सत्ता में बैठे महिलाओं और अल्पसंख्यकों के सम्मान के बारे में एक 'बहुत परेशान करने वाला संदेश' भी दिया.
शिकायत में कहा गया है कि आयुष प्रैक्टिशनर वह डॉक्टर इस सीएम के इस रवैये से हैरान रह गई थीं, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना सहमति के आगे बढ़ गए.
गिरिराज सिंह पर भी भड़की थीं इल्तिजा
हिजाब विवाद के बाद जब बीजेपी के मंत्री गिरिराज सिंह बिहार सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में खड़े हुए और विवादित बयान दिया, तब भी इल्तिजा मुफ्ती की नाराजगी साफ दिखाई दी.
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा था कि उन्होंने ठीक किया था. अगर महिला नियुक्ति पत्र लेने आ रही है, तो अपना चेहरा नहीं दिखाएगी? क्या यह इस्लामिक देश है? उन्होंने यह तक कह दिया था कि नीतीश कुमार ने गार्जियन की हैसियत से महिला का हिजाब हटाया था. इतना ही नहीं, एयरपोर्ट सिक्योरिटी का हवाला देते हुए बीजेपी नेता ने कहा था कि चेक-इन करने जाते हो तब भी तो नकाब हटाकर चेहरा दिखाना होता है.
इस बात पर भड़कते हुए इल्तिजा मुफ्ती ने गिरिराज सिंह को लेकर कहा था, "इस आदमी के गंदे मुंह को साफ करने के लिए केवल फिनाइल ही काम आ सकता है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















