पहलगाम में 22 अप्रैल को क्या हुआ था? खरगोश के साथ फोटो खिंचवाने वाली लड़की बोली, 'गोलियों की आवाज...'
Pahalgam Terror Attack: कश्मीरी लड़की रूबीना ने बताया कि 22 अप्रैल की सुबह पर्यटक पहलगाम के बैसरन में जमा थे और फोटो ले रहे थे. इस दौरान गोलियां चलने लगीं और पर्यटक इधर-उधर भगाने लगे. मैं वहीं पर थी.

Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. इस हमले के दौरान कई स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को बचाया. इन्हीं में से एक रूबीना भी हैं, जिन्होंने कई लोगों की जान बचाई. 22 अप्रैल को क्या-क्या हुआ था, ये सब रूबीना ने अपनी आंखों-देखी बताई है.
रूबीना ने बताया, "22 अप्रैल की सुबह पर्यटक जमा हो गए. पर्यटक फोटो ले रहे थे, इस दौरान गोलियां चलने लगीं. फिर पर्यटक इधर-उधर भगाने लगे. मैं वहीं पर थी, मैंने कई लोगों को बचाया और अपने घर ले गईं. मैंने 6-7 लोगों को बचाया, जिसमें बच्चे भी शामिल थे. मैंने कहा कि पहले मेरी जान जाएगी, लेकिन पर्यटकों की जान नहीं जाने देंगे."
रूबीना ने कहा, " पर्यटक बचाओ-बचाओं की आवाज लगा रहे थे. मैंने पहले जिन पर्यटकों को बचाया वे चेन्नई के थे, जिसके साथ वह फोटो खींचवा रही थी. दूसरी बार जिन लोगों को बचाया वे दिल्ली के थे. पर्यटकों को पानी पिलाया, लेकिन डर की वजह से वे खाना नहीं खा रहा थे. मैंने आतंकियों को नहीं देखा, लेकिन गोलियों की आवाज आने के बाद पर्यटकों को बचाया." उसने कहा कि वे वहां पर खरगोश का काम कर रही थी और उनके साथ फोटो खींचवा रही थीं.
उसने बताया कि वह खरगोश का काम करती है और दिन का 500-600 रुपये कमाती है. हमले की बाद पर्यटक नहीं आ रहे हैं, इसकी वजह से 200-330 रुपये ही कमा रही है. उसके पिता मजदूर हैं, लेकिन बीमार होने की वजह से वे आजकल काम नहीं कर पा रहे हैं.
मैंने अपनी लाइफ में पहली बार ऐसा हमला देखा- रूबीना
रूबीना ने कहा, "मैं दिनभर वहीं रहती हूं और खरगोश का काम शाम में होता है. दो बजे के आस-पास गोली चलने लगी. मैंने अपनी लाइफ में पहली बार कश्मीर और पहलगाम में इस तरह का हमला देखा. वहीं जिन पर्यटकों की रूबीना ने जान बचाई थी, उन्होंने उसे शुक्रिया कहा.
'हमारा पहगाम तो बदनाम हो गया'
साथ ही जिन पर्यटकों की जान उसने बचाई थी क्या उन्होंने कुछ पैसे भी दिए तो रूबीना ने कहा कि पैसे क्या है, हमें पर्यटकों की जान की फिक्र थी. पैसे तो हाथ के मैल हैं. पर्यटक आएंगे तो हमें बहुत अच्छा लगेगा. हमारा पहगाम तो बदनाम हो गया. उसने कहा कि पर्यटक फिर से हम उनके साथ हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















