J&K News: 'लोग चुप हैं लेकिन हालात बदतर...', आर्टिकल 370 हटने के 6 साल पूरे होने पर बोलीं महबूबा मुफ्ती
Mehbooba Mufti News: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के 6 साल होने पर महबूबा मुफ्ती ने दिया बड़ा बयान. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के वादे झूठे साबित हुए, विकास नहीं हुआ और डर का माहौल बना हुआ है.

5 अगस्त को भारतीय संविधान से अनुच्छेद 370 हटाए भारत सरकार के फैसले को 6 साल पूरे होने वाले हैं. इस मौके पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 को जब जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा छीना गया था, तब यह दावा किया गया था कि हालात बेहतर होंगे, लेकिन सच्चाई इससे ठीक उलट है. पीटीआई के अनुसार, मुफ्ती ने आरोप लगाया कि बीजेपी की आक्रामक नीतियों ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति और भी खराब कर दी है और अब यहां लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं.
अनुच्छेद 370 के वादे और हकीकत
महबूबा मुफ्ती का कहना है कि केंद्र ने 2019 में अनुच्छेद 370 हटाते समय कहा था कि आतंकवाद खत्म होगा और विकास आएगा. लेकिन न तो हालात सुधरे, न ही आंतरिक शांति आई. उन्होंने कहा, 'पिछले 6 सालों से जम्मू-कश्मीर में हर दिन गिरफ्तारियां हो रही हैं और लोग डर के साये में जी रहे हैं. लोग चुप हैं लेकिन हालात बदतर हो चुके हैं.'
बीजेपी की नीति और पाकिस्तान से तुलना
महबूबा ने कहा कि बीजेपी की नीति ने देश में ऐसा माहौल बना दिया है कि अब सभी समूह संघर्ष की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "देश आज पाकिस्तान से टकराव की स्थिति में पहुंच गया है, जबकि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था हमारी दसवीं हिस्से के बराबर भी नहीं है." उन्होंने सवाल उठाया कि अगर हालात इतने बेहतर हो गए हैं, तो अब भी घाटी में इतनी सख्ती क्यों है?
न निवेश आया और न ही राजनीतिक स्थिरता- महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती के मुताबिक, अनुच्छेद 370 को हटाने से न तो जम्मू-कश्मीर में निवेश आया और न ही राजनीतिक स्थिरता. उन्होंने कहा कि इस फैसले ने स्थानीय जनता का भरोसा केंद्र से और भी कम कर दिया है. वह मानती हैं कि बीजेपी की आक्रामक नीति ने देश को आंतरिक और बाहरी दोनों मोर्चों पर उलझा दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















