Jammu Kashmir: एलजी मनोज सिन्हा ने किश्तवाड़ में हेल्थ कैंप का किया उद्घाटन, कहा- 'जब तक PAK समर्थित...'
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पाकिस्तान (Pakistan) का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि हम शांति और सद्भाव के विरोधियों को सबक सिखाने तक शांति से नहीं बैठैंगे.

Manoj Sinha On Pakistan: मनोज सिन्हा आन पाकिस्तान: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डोडा और किश्तवाड़ में सप्ताह भर चलने वाले मेगा सर्जिकल कैंप का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बिना पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उपराज्यपाल ने कहा कि हमारा पड़ोसी देश शांति को बाधित करने की पुरजोर कोशिश में जुटा है.
किश्तवाड़ के जिला प्रशासन, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग और इंटरनेशनल द्वारा 3 अलग-अलग स्थानों (जीएमसी डोडा के एसोसिएटेड अस्पताल, जिला अस्पताल किश्तवाड़ और एसडीएच भद्रवाह) में आयोजित शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ और अनुभवी डॉक्टर्स सुपरस्पेशलिटी और सामान्य सर्जरी करेंगे. इस शिविर के उद्घाटन समारोह के दौरान एसडीएच भद्रवाह में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रोटरी इंटरनेशनल के सदस्यों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, स्वयंसेवकों और इससे जुड़े अन्य लोगों को बधाई दी.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों से शांति और सद्भाव को खतरा पहुंचाने वाले विभाजनकारी तत्वों की पहचान करने, उन्हें अलग करने और संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट करने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा, "हमारा पड़ोसी देश शांति को बाधित करने के लिए बेताब प्रयास कर रहा है. सुरक्षा बल, जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रशासन आतंकवाद और उसके समर्थकों से निपटने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "हम तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक हम जम्मू कश्मीर से आतंकवाद और उसके पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को पूरी तरह से खत्म नहीं कर देते."
उपराज्यपाल ने आगे कहा,"निर्दोष को मत छुओ और अपराधी को मत छोड़ो की हमारी नीति है. समाज के हर वर्ग को आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में शामिल होना चाहिए. सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है."
सुरंग और सड़क परियोजना पर 1.5 लाख करोड़ होंगे खर्च
उपराज्यपाल ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास देख रहा है, जिसमें केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 1.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राजमार्ग और सुरंग परियोजनाओं पर काम चल रहा है.
एलजी मनोज सिन्हा ने भद्रवाह की अपार पर्यटन क्षमता का दोहन करने और क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निजी निवेश को सुविधाजनक बनाने पर भी जोर दिया. उपराज्यपाल ने संबंधित विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का दौरा किया और लाभार्थियों से बातचीत भी की. उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि वे पर्यटन स्थलों का दौरा करें और लाभार्थियों से बातचीत करें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























