क्या जम्मू-कश्मीर बनेगा जल खेलों का गढ़? CM उमर अब्दुल्ला ने केंद्र से की यह अपील
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की डल झील में पहली बार खेलो इंडिया जल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस आयोजन का उद्घाटन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मंत्री रेखा खडसे और मुख्यमंत्री ने किया.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर की डल झील में पहली बार आयोजित खेलो इंडिया जल क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्रालय से अपील की कि जम्मू-कश्मीर को जल क्रीड़ा गतिविधियों और आयोजनों का स्थायी केंद्र बनाया जाए, क्योंकि यहां का स्थान और वातावरण इन खेलों के लिए उपयुक्त है.
खेलो इंडिया परियोजना के तत्वावधान में केंद्रीय खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण से आयोजित इस तीन दिवसीय आयोजन में 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 400 खिलाड़ी, तीन ओलंपिक स्तर की प्रतियोगिताओं सहित, छह स्पर्धाओं में भाग लेंगे.
मुख्यमंत्री ने शेर-ए-कश्मीर कन्वेंशन सेंटर में एक भव्य समारोह किया
इस आयोजन का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रेखा खडसे और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने शेर-ए-कश्मीर कन्वेंशन सेंटर के लॉन में एक भव्य समारोह किया, जो राजसी डल झील के दृश्य के साथ स्थित है.
इस आयोजन की शुरुआत खिलाड़ियों के शिकारा मार्च के साथ हुई, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने वाला एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
इस परियोजना का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवाओं की खोज करना है - रेखा खडसे
केंद्रीय मंत्री रेखा खडसे ने उद्घाटन भाषण देते हुए कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री की खेल प्रतिभा खोज पहल के तहत देश के युवाओं में प्रतिभा की खोज के लिए किया जा रहा है. इस परियोजना का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवाओं की खोज करना और उनका उपयोग करना है, ताकि भारत ओलंपिक जैसे वैश्विक आयोजनों में पदक जीत सके.
उन्होंने कहा कि इस खेल महोत्सव में कयाकिंग, कैनोइंग और जो ओलंपिक में खेले जाते हैं, उनके साथ वाटर स्पोर्ट्स, शिकारा रेस और ड्रैगन बोट सहित पांच खेल शामिल किए गए हैं.
मैं चाहता हूं कि हमें इस आयोजन के और अवसर मिलें - उमर अब्दुल्ला
आयोजन का स्वागत करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि खेलो इंडिया के साथ जम्मू-कश्मीर का जुड़ाव पुराना है, लेकिन अब तक यह केवल खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों तक ही सीमित रहा है, जिसकी मेजबानी जम्मू-कश्मीर ने पांच बार की है.
उन्होंने कहा कि मैं इस तरह के आयोजन के लिए खेल मंत्रालय का धन्यवाद करता हूं और मेरा मानना है कि हमें प्राकृतिक सुंदरता का वरदान मिला है. यह डल झील हमारी पहचान है और मैं चाहता हूं कि हमें इस आयोजन के और अवसर मिलें.
भाग लेने वाले खिलाड़ियों से ब्रांड एंबेसडर बनने की अपील
उमर अब्दुल्ला ने भाग लेने वाले खिलाड़ियों से ब्रांड एंबेसडर बनने की अपील करते हुए कहा कि यह आयोजन जीतने के बारे में नहीं, बल्कि भागीदारी और संस्कृतियों के आदान-प्रदान के बारे में है.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने संबोधन में पहली बार खेलो इंडिया जल खेल आयोजन को संभव बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए, किश्तवाड़ में हाल ही में आई बाढ़ के पीड़ितों को याद किया.
जम्मू-कश्मीर में खेल के बुनियादी ढांचे में काफी सुधार - मनोज सिन्हा
मनोज सिन्हा ने कहा कि कश्मीर में मौसम में उल्लेखनीय बदलाव आया है. हमने किश्तवाड़ त्रासदी देखी है, लेकिन अगले 2 दिनों तक हम जल खेलों में बेहतरीन प्रतियोगिताएं देखने जा रहे हैं. अगले कुछ दिनों तक प्रतिभागी कश्मीर की सुंदरता और संस्कृति का आनंद लेंगे.
उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया जल खेलों का आयोजन प्रधानमंत्री के खेल विकास कार्यक्रम (पीएमडीपी) के तहत किया गया है, जिससे जम्मू-कश्मीर में खेल के बुनियादी ढांचे में काफी सुधार हुआ है और यह आयोजन जम्मू-कश्मीर में जल खेलों के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव साबित होगा.
कश्मीर में एक क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया
मनोज सिन्हा ने कहा कि कश्मीर में एक क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया और हमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जल खेलों में अपने देश को गौरवान्वित करना होगा. कश्मीर के युवा अब सड़कों पर नहीं हैं, बल्कि शांति और विकास के हमारे ब्रांड एंबेसडर के रूप में स्टेडियमों में हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















