Jammu-Kashmir: 27 जुलाई से शुरू होगी श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रा, इन सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए कहा गया
Jammu-Kashmir News: जम्मू में 27 जुलाई से शुरू होने वाली श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रा को लेकर पुंछ प्रशासन ने तैयारियों की समीक्षा की. यात्रियों के लिए सुरक्षा, आवास और स्वच्छता की व्यवस्था होगी.

Jammu-Kashmir Latest News: जम्मू-कश्मीर में इस साल की श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रा 27 जुलाई से शुरू होगी. इस यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर पुंछ प्रशासन ने बैठक की. पुंछ में उपायुक्त विकास कुंडल ने 27 जुलाई से शुरू होने वाली वार्षिक श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की.
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ताहिर मुस्तफा मलिक ने प्रतिभागियों को की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि व्यवस्थाएं स्थापित प्रोटोकॉल और पिछली प्रथाओं के अनुसार की जा रही हैं.
सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए कहा
बैठक में धार्मिक नेताओं, प्रमुख नागरिकों और स्थानीय हितधारकों ने भाग लिया. उन्होंने यात्रा के सुचारू संचालन के लिए कई आवश्यकताओं को रेखांकित किया. उपायुक्त ने सभी हितधारकों को आश्वासन दिया कि प्रशासन श्री बूढ़ा अमरनाथजी यात्रा 2025 को सभी तीर्थयात्रियों के लिए शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आध्यात्मिक अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
संबंधित विभागों को यात्रियों के आवास, आधार शिविरों और पड़ाव स्थलों पर शौचालय और स्वच्छता का प्रावधान, चिकित्सा सहायता, निर्बाध पानी और बिजली की आपूर्ति, घोषणाओं के लिए सार्वजनिक संबोधन, परिवहन और पार्किंग व्यवस्था, शेड, समग्र सफाई और अन्य संबंधित सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए कहा गया.
आध्यात्मिक यात्रा की तैयारी कर रहे लाखों भक्त
बता दें, जैसे-जैसे पवित्र अमरनाथ यात्रा 2025 नजदीक आ रही है, लाखों भक्त अपनी आध्यात्मिक यात्रा की तैयारी कर रहे हैं. यह यात्रा पुंछ जिले में स्थित बुड्ढा अमरनाथ मंदिर तक होती है, जो अमरनाथ गुफा से भी पुराना माना जाता है.
वार्षिक यात्रा एक तीर्थयात्रा से कहीं अधिक है, यह एक ऐसा अनुभव है जो भक्ति, धीरज और लुभावनी हिमालयी सुंदरता से भरा है. यह यात्रा सांप्रदायिक सद्भाव का भी प्रतीक है. यात्रा आमतौर पर श्रावण पूर्णिमा से रक्षाबंधन तक होती है. मौसम अच्छा हो चाहे खराब, बुड्ढा अमरनाथ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं में हमेशा ही उत्साह रहता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























