Jammu Bus Accident: 150 फीट गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 21 लोगों की दर्दनाक मौत
Jammu Road Accident: अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना चोकी चोरा में तंगली मोड़ पर हुई. अधिकारी ने बताया कि बस लगभग 150 फीट नीचे खाई में लुढ़क गई.

Jammu Road Accident News: जम्मू-कश्मीर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जम्मू जिले में गुरुवार को तीर्थयात्रियों से भरी एक बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस ने बताया कि हादसे में 21 लोग घायल हुए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना चोकी चोरा में तंगली मोड़ पर हुई. अधिकारी ने बताया कि बस लगभग 150 फीट नीचे खाई में लुढ़क गई. जानकारी के मुताबिक ये बस हरियाणा के कुरुक्षेत्र क्षेत्र से तीर्थयात्रियों को शिव खोरी क्षेत्र में लेकर जा रही था.
शायद ड्राइवर को नींद आ गई- ट्रांसपोर्ट कमिश्नर
राजिंदर सिंह तारा ने कहा, "बस शिव खोरी की ओर जा रही थी. यहां मोड़ तो बहुत सामान्य है. यहां कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए थी लेकिन शायद ड्राइवर को नींद आ गई. बस मुड़ने के बजाय सीधे चली गई और फिर नीचे गिर गई."
#WATCH जम्मू-कश्मीर: परिवहन आयुक्त राजिंदर सिंह तारा ने कहा, "बस शिव खोरी की ओर जा रही थी। यहां कट बहुत सामान्य है, यहां कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए थी लेकिन शायद ड्राइवर को नींद आ गई थी...बस मुड़ने के बजाय सीधे चली गई और फिर नीचे गिर गई...इस दुर्घटना में करीब 15 लोग की मृत्यु हुई… https://t.co/gQgy5ZA61w pic.twitter.com/7YOq9OIO0X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
आर्मी की क्विक रिएक्शन मेडिकल टीम तैनात
बस में करीब 50 यात्री सवार थे. ये दुर्घटना अखनूर शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर हुई, जब बस अचानक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई. इंडियन आर्मी ने क्विक रिएक्शन मेडिकल टीम को तैनात किया है. ये बचाव कार्य में प्रशासन की मदद कर रहे हैं. दुर्घटना स्थल से घायल व्यक्तियों को निकाला जा रहा है और हर संभव सहायता दी जा रही है.
राष्ट्रपति ने दुर्घटना पर जयाता दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुर्घटना पर कहा, "जम्मू में अखनूर के नजदीक हुई बस दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं."
उपराज्यपाल बोले- हृदय विदारक घटना है
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हादसे पर दुख जताया है. उपराज्यपाल के दफ्तर ने कहा, "जम्मू के अखनूर में हुई बस दुर्घटना हृदय विदारक है. मैं इस दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करता हूं तथा ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे शोकाकुल परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, ''अखनूर से दुखद खबर आ रही है, जहां एक दुखद बस दुर्घटना में सोलह लोगों की मौत हो गई है. उनके परिवारों और प्रियजनों के प्रति गहरी सहानुभूति और संवेदना.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















