Jammu: हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टर्स, सरकारी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हुई मारपीट
Jammu News: राजेंद्र कुमार के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि वह पीजीआई से ठीक होकर जम्मू आए थे, लेकिन यहां डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी मौत हुई.

जम्मू के सबसे बड़े राजकीय मेडिकल अस्पताल में एक मरीज की मौत पर जमकर हंगामा और डॉक्टरों से मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद इस अस्पताल के सभी जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं.
दरअसल, जम्मू के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल अस्पताल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत पर हंगामा हो गया. अस्पताल में करीब 60 साल के राजेंद्र कुमार की मौत हो गई, जिसके बाद मेडिकल स्टाफ और मृतक के परिवार के बीच कहासुनी और हाथापाई हो गई. जम्मू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कर दी है.
मामला बुधवार (16 जुलाई) का है, जब जम्मू के रेहड़ी कॉलोनी के राजेंद्र कुमार को 30 जून को ब्रेन हेमरेज हुआ और मरीज के परिजन पहले उसे जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ले आए. बाद में वहां से उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई शिफ्ट कर दिया गया. पीजीआई में कुछ दिनों के इलाज के बाद 11 जुलाई को मरीज को जीएमसी वापस लाया गया, जहां न्यू इमरजेंसी वार्ड में बुधवार को उनकी मौत हो गई.
डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
राजेंद्र कुमार के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि वह पीजीआई चंडीगढ़ से ठीक होकर जम्मू आए थे, लेकिन यहां सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी मौत हुई, जिसके बाद डॉक्टरों और मृतक के परिजनों के बीच की बहस हुई, जो देखते-देखते इतनी बढ़ गई और बाद में हाथापाई में बदल गई.
हड़ताल पर गए डॉक्टर
इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई. जूनियर डॉक्टर अपने साथ हुई मारपीट के बाद हड़ताल पर चले गए हैं. इन जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द इन 'आरोपी हमलावरों' को गिरफ्तार करे.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















