राहुल गांधी के पुंछ दौरे पर उमर अब्दुल्ला बोले, 'हमें लगता है कि इस मुश्किल दौर में...'
Rahul Gandhi Poonch Visit: सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के पुंछ जाएंगे. इसपर सीएम उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है.

Omar Abdullah On Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा करेंगे. इस दौरान वो पाकिस्तान की गोलीबारी से हुए नुकसान का जायजा लेंगे. राहुल गांधी के इस कदम का मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्वागत किया है.
सीएम ने कहा, ''राहुल गांधी पुंछ का दौरा करेंगे. वहां लोगों से मिलेंगे और हमदर्दी दिखाएंगे. मैं टीएमसी का शुक्रगुजार हूं कि शुरुआत उन्होंने की. उनके पांच सदस्य आए और रोड से गए. पुंछ गए और अब राजौरी में हैं. फिर जम्मू जाएंगे. उनका आना और लोगों की बातें सुनना अच्छी बात है. हमें लगता है कि इस मुश्किल दौर में हमारे साथ कुछ लोग खड़े हैं.''
उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''चुनी ही सरकार और लोगों का फर्ज है कि वो लोगों तक पहुंचे. लोगों के मुश्किल को सुने और हल करने की कोशिश करे. ये हमने नहीं कहा कि सभी मसले अचानक ठीक हो जाएंगे, लेकिन हमने कहा है कि जहां तक होगा हम सभी की बात सुनेंगे और अमल करने की कोशिश करेंगे.''
राहुल गांधी का हाल के दिनों में दूसरा दौरा
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी 24 मई को जम्मू के पुंछ का दौरा करेंगे और इस दौरान वो पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिवार से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भी जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था. पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी.

पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए सेना ने पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इससे बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर गोलीबारी की और आम लोगों को निशाना बनाया. इसमें 22 लोगों की मौत हुई है. कई घर जमींदोज हो गए. सबसे अधिक पुंछ, राजौरी, आरएस पुरा और उरी प्रभावित हुआ है. पिछले दिनों इन जगहों का मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दौरा किया. मुख्यमंत्री का कहना है कि जिन भी लोगों को नुकसान हुआ है, उनकी हर संभव मदद की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























