ईरान-इजरायल युद्ध पर सीएम उमर अब्दुल्ला बोले, 'ईरान ने ऐसा क्या किया कि...'
Iran Israel War: ईरान और इजरायल युद्ध पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ये रुकना चाहिए. उनकी लड़ाई में हमारे लोग भी फंसे हैं. उन्होंने कहा कि 1600 लोग जम्मू-कश्मीर के हैं.

Omar Abdullah On Iran Israel War: ईरान और इजरायल युद्ध पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कहीं पर भी युद्ध हो ये अच्छी बात नहीं है. ईरान ने ऐसा क्या किया जिस कारण इजराइल को हमला करना पड़ा. ठीक 2 महीने पहले अमेरिका इंटेलिजेंस चीफ ने कहा कि ईरान परमाणु बम बनाने के करीब भी नहीं है.
न्यूजड एजेंसी एएनआई के मुताबिक उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''2 महीने बाद अचानक इजराइल ने ईरान पर हमला किया जितनी जल्दी ये रुके उतना अच्छा है. उनकी लड़ाई में हमारे लोग फंसे हैं. कोशिश हो रही है कि जो 6000 से ज्यादा बच्चे पूरे देश और 1600 के करीब जम्मू-कश्मीर के हैं उनको निकालने का काम करें."
पिछले हफ्ते शुरू हुआ था युद्ध
पिछले हफ्ते इजरायल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया था, जिसमें ईरान के परमाणु, मिसाइल और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया. इसके बाद ईरान ने इजरायल पर जवाबी हमले किए. इस युद्ध ने भारत को भी चिंता में डाल दिया है. ईरान में रह रहे भारतीयों को लाने के लिए सरकार ने ऑपरेशन सिंधु शुरू किया है.
उमर अब्दुल्ला का महबूबा मुफ्ती पर निशाना
जम्मू-कश्मीर में भर्ती में आरक्षण पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब महबूबा मुफ़्ती को वोटों की ज़रूरत थी, तो उन्होंने अपने पार्टी के नेताओं को आरक्षण के बारे में बात करने से भी सख्ती से मना कर दिया था,जब अनंतनाग से चुनाव लड़ रही थीं और राजौरी और पुंछ से वोटों की ज़रूरत थी, तब उन्होंने आरक्षण के बारे में बात क्यों नहीं की?
उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''जब ये सब हो रहा था, तब सज्जाद लोन पांच साल तक सरकार के हिस्सा थे. हमें हमारे सरकारी घरों से बेदखल कर दिया गया और हमारी सुरक्षा कम कर दी गई. उन्होंने तब आरक्षण के बारे में बात क्यों नहीं की?''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























