Bharat Jodo Yatra: 'राहुल गांधी के लाल चौक पर तिरंगा फहराने का श्रेय पीएम मोदी को...', जानें किसने कही यह बात
Jammu and Kashmir: बीजेपी नेता रवींद्र रैना ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाकर घाटी की स्थिति को सामान्य किया जिसकी वजह से राहुल गांधी आज लाल चौक पर तिरंगा फहरा सके हैं.

Rahul Gandhi At Lal Chowk: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है, जिन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाकर घाटी में स्थिति को ‘‘सामान्य’’ किया.
राहुल गांधी ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा
गांधी ने रविवार को अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत श्रीनगर में लाल चौक के ऐतिहासिक घंटाघर पर कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया. रैना ने यहां कहा, ‘‘राहुल गांधी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया और वह प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण ऐसा कर पाए, जिन्होंने अनुच्छेद 370 (2019 में) को निरस्त करके अलगाववाद और आतंकवाद को करारा जवाब दिया था और राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत कर क्षेत्र में शांति का मार्ग प्रशस्त किया था.’’
'पिछले 70 सालों में किसी भी कांग्रेसी ने झंडा फहराने की हिम्मत नहीं की'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले सात दशकों में ज्यादातर समय देश पर शासन किया, लेकिन इसके किसी भी नेता ने लाल चौक पर ‘‘तिरंगा फहराने’’ की हिम्मत नहीं की थी. उन्होंने कहा कि मोदी ने बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी के साथ उसी स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था जब 1990 में आतंकवाद अपने चरम पर था.
'पीएम मोदी और शाह के प्रयासों से कश्मीर में लौटी शांति'
बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के प्रयासों से आज कश्मीर में शांति का माहौल लौट आया है. गांधी लाल चौक पर जाकर तिरंगा फहरा सके हैं, जो उनकी पार्टी का कोई भी नेता पिछले 70 वर्षों में नहीं कर सका था.’’
रजनी पाटिल के बयान का कुछ इस तरह दिया जवाब
जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल के हाल के उस बयान का जिक्र करते हुए कि गांधी लाल चौक पर तिरंगा नहीं फहराएंगे क्योंकि यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का एजेंडा है और गांधी लाल चौक के बजाय पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, रैना ने कहा, ‘‘चलो देर से ही सही, कांग्रेस ने आरएसएस के राष्ट्रवादी एजेंडे पर काम करना शुरू कर दिया है... हम गांधी और उनकी पार्टी के नेताओं से कहना चाहते हैं कि वे आरएसएस के सदस्यों से सीखें, जिनके दिल में राष्ट्रवादी भावना है और वे देश के लिए काम करते हैं.’’
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























