वंदे भारत से सफर नहीं कर सकेंगे अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालु, अपनी गाड़ी से जाने वालों को कश्मीर पुलिस की सलाह
Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा के लिए वंदे भारत ट्रेन का उपयोग नहीं होगा. 2 जुलाई को पहला जत्था रवाना होगा. यात्रियों के लिए 106 लॉजमेंट केंद्र बनाए गए हैं.

Amarnath Yatra 2025: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने साफ कर दिया है कि इस बार की अमरनाथ यात्रा वंदे भारत ट्रेन से नहीं होगी. अमरनाथ यात्रा पर जम्मू संभाग के डिवीजनल कमिश्नर रमेश कुमार और जम्मू जोन के आईजीपी भीमसेन टूटी ने कहा कि इस बार की अमरनाथ यात्रा के लिए वंदे भारत ट्रेन से सफर नहीं किया जा सकेगा.
रमेश कुमार ने बताया कि जम्मू से यात्रियों का पहला जत्था 2 जुलाई को रवाना होगा. उन्होंने कहा कि यात्रा के सभी इंतजाम पूरे किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जम्मू में यात्रा के लिए तत्काल रजिस्ट्रेशन भी रहेगा. इस रजिस्ट्रेशन के लिए जम्मू में पांच रजिस्ट्रेशन सेंटर होंगे जबकि कठुआ, सांबा में भी आरएफआईडी काउंटर होंगे. उधमपुर और रामबन में भी आरआईएफडी काउंटर खोले गए हैं.
यात्रियों के ठहरने के लिए पूरी सुविधा
रमेश कुमार ने बताया कि जो लोग निजी वाहनों से यात्रा करना चाहते हैं, वह भी सुरक्षा घेरे में कश्मीर तक जाएंगे. यात्रियों के ठहरने के लिए जम्मू संभाग में 106 लॉजमेंट केंद्र बनाए गए हैं. इन सेंटर्स में खाने से लेकर सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त हैं.
डिविजनल कमिश्नर ने बताया कि मौसम या हाईवे बंद होने की स्थिति में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जहां से यात्रियों को रियल टाइम में सूचना दी जाएगी. वहीं, सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए जम्मू के आईजीपी भीम सैन टूटी ने कहा कि बसंतगढ़ में मौसम साफ हुआ है.
रोजाना निकलेगी ट्रैफिक एडवाइजरी
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस के द्वारा इस यात्रा के आयोजन के लिए मल्टी सिक्योरिटी टायर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. 1 जुलाई से ट्रैफिक पुलिस से रोजाना ट्रैवल एडवाइजरी निकलेगी. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी इस एडवाइजरी में कट ऑफ टाइमिंग्स का जिक्र होगा.
पुलिस अधिकारी का कहना है, "जम्मू कश्मीर पुलिस यात्रियों से निवेदन करती है कि वह आधिकारिक जत्थे में ही जाएं". जम्मू कश्मीर नेशनल हाईवे पर लखनपुर से बनिहाल तक सुरक्षा तैनात की गई है. यहां पर रोड ओपनिंग पार्टी से लेकर सीसीटीवी लगाए गए हैं और लंगरों में भी सुरक्षा दी गई है. आईजीपी ने कहा कि लखनपुर से लेकर जम्मू तक आरओपी की व्यवस्था नहीं होती थी, लेकिन इस साल यहां भी आरओपी रहेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















