शिमला में प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, सुक्खू सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
Himachal Student Bus Pass: शिमला में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने निजी स्कूल अभिभावकों से मिलकर बस पास किराए में राहत दी. इसमें दूरी के हिसाब से किराया तय किया गया.

Himachal News: हिमाचल के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से आज शिमला में शहर के निजी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों के शिष्टमंडल ने भेंट की. शिष्टमंडल ने हाल ही में बढ़ाए गए बस पास किराए सहित अन्य समस्याओं को उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखा. उपमुख्यमंत्री ने अभिभावकों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और उनके सुझावों को महत्व देते हुए विद्यार्थियों के हित में अहम निर्णय लिए.
उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पहले बस पास के लिए दो स्लैब थे. पहले स्लैब में 5 किलोमीटर तक 1800 रुपये और 5 किलोमीटर से अधिक दूरी पर 2500 रुपये निर्धारित किए गए थे. उन्होंने कहा कि अब इसमें सुधार करते हुए तीन स्लैब बनाए गए हैं. पहले स्लैब के अंतर्गत 6 किलोमीटर तक की दूरी तय करने के लिए बस पास किराया 1200 रुपये किया गया है. 1800 रुपये की तुलना में इसमें 600 रुपये की कटौती की गई है. इसमें यात्रा दूरी को एक किलोमीटर बढ़ाकर 5 से 6 किलोमीटर किया गया है.
इतना तय हुआ बस पास का किराया
उन्होंने कहा कि दूसरे स्लैब को 6 से 12 किलोमीटर तक किया गया है जिसमें बस किराया 700 रुपये कम कर 1800 रुपये तय किया गया है. तीसरे स्लैब के तहत 12 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर अब बस पास का किराया 2000 रुपये निर्धारित किया गया है.
उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
उपमुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि बहुत जल्द विद्यार्थियों के बस पास की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे अभिभावकों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रदेश में जनकल्याण की भावना से सेवाएं प्रदान करता है और यह निर्णय उसी उद्देश्य की पूर्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस निर्णय पर अभिभावकों ने उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और उनके इस संवेदनशील कदम की सराहना की.
ये भी पढ़ें: विमल नेगी की मौत के मामले में हाइकोर्ट की शिमला SP को फटकार, पुलिस अधिकारी ने दी ये सफाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















