Himachal Lok Sabha Election: कंगना रनौत के पक्ष में चुनावी प्रचार करेंगे पीएम मोदी, 24 मई को होगी रैली
Himachal Lok Sabha Election 2024: हिमाच प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होगा. चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश में बीजेपी जीत दर्ज करने के लिए कोई कसर छोड़ रही है.

Himachal Lok Sabhha Chunav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आएंगे. यहां वे मंडी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत के पक्ष में प्रचार करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी की यह जनसभा मंडी के पड्डल मैदान में होगी. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी भी शुरू कर दी हैं. जनसभा को सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कंधों पर होगी.
मंडी लोकसभा सीट का शुमार हिमाचल की हाट सीटों में होता है. मंडी से भारतीय जनता पार्टी ने इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को प्रत्याशी बनाया है तो दूसरी तरफ कांग्रेस से इस सीट पर हिमालच सरकार में विक्रमादित्य सिंह ताल ठोक रहे हैं.
कंगना रनौत के लिए प्रचार करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं. पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर भी बताते हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह जनसभा बेहद अहम हो जाती है.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंद की वजह से ही चुनावी रण में हैं. ऐसे में उन्हें जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री खुद मंडी पहुंच रहे हैं. मंडी के साथ ही अन्य संसदीय क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री की जनसभा संभावित है.
जल्द ही कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी आयेंगे हिमाचल
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश पहुंचकर यहां चुनाव के लिए एक नया टेंपो सेट करने का काम करेंगे. विपक्ष के पास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमलों का जवाब देने की एक बड़ी चुनौती निकलकर सामने आने वाली है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्टार प्रचारक मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत अन्य नेता अगले हफ़्ते से ही हिमाचल प्रदेश में प्रचार शुरू करने वाले हैं.
ऐसे में आने वाले वक्त में हिमाचल प्रदेश का आखिरी चरण में होने वाला चुनाव जोर पकड़ता हुआ नजर आएगा. हिमाचल प्रदेश में साथ में और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























