कांगड़ा के मिनी सचिवालय परिसर बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर पिता पर किया हमला, गाड़ी भी तोड़ी
Kangra News: कांगड़ा में एक कलयुगी बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता पर हमला किया और गाड़ी को तोड़ दिया. पुलिस ने बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां के बैजनाथ मिनी सचिवालय परिसर में मंगलवार को कलयुगी बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पिता पर हमला कर लहूलुहान कर दिया. दोनों दोस्तों ने गाड़ी को भी तोड़ दिया. इससे सचिवालय परिसर में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने आरोपी बेटे विनोद कुमार और उसके दोस्त पवन को गिरफ्तार कर लिया है. हमले में घायल लेखराज को उपचार के लिए टांडा अस्पताल रेफर किया गया है.
मुकदमे की पेशी के लिए आया था पिता
आरोपी पपरोला के ठारु का रहने वाला है. बैजनाथ के थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि इससे पहले भी बाप-बेटे का झगड़ा हुआ था. मंगलवार को लेखराज न्यायालय में चल रहे मुकदमे की पेशी के लिए आया हुआ था. इसी दौरान उनपर यह हमला किया गया. दरअसल न्यायालय के समीप स्थित मिनी सचिवालय में गाड़ी में बैठे लेखराज पर उसके बेटे ने हमला कर दिया. घटना में लेखराज (उम्र 60) गाड़ी को भी तोड़ दिया गया है, जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 109 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की आगामी जांच कर रही है. लोग इस घटना को लेकर हैरान हैं कि दिनदहाड़े एक बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर पिता को मारने की साजिश रची.
इसे भी पढ़ें: फरियाद लेकर कंगना रनौत के पास पहुंचे बुजुर्ग तो मिला हैरान करने वाला जवाब, बोलीं- 'CM से करवाएं काम'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















