प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार से मिले जेपी नड्डा, हिमाचल में सियासी हलचल तेज, क्या हुई बात?
Himachal Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल दौरे पर हैं, जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्रियों प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार से मुलाकात की.

JP Nadda News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आजकल हिमाचल के दौरे पर हैं. नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के दो वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्रियों प्रेम कुमार धूमल एवं शांता कुमार के घर जाकर हिमाचल के सियासी माहौल में हलचल तेज कर दी है.
हालांकि इसे विधानसभा चुनाव 2027 को साधने की तैयारी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, लेकिन पहली बार नड्डा का दो वरिष्ठ नेताओं के घर जाकर मुलाकात करना प्रदेश की राजनीतिक उथल पुथल की ओर इशारा कर रहा है.

इसके ये भी मायने निकाले जा रहे हैं कि क्या जेपी नड्डा राष्ट्रीय राजनीति से प्रदेश की राजनीति को साधने की जुगत में है या फिर कुछ ओर? चुनाव अभी 2027 में हैं ऐसे में जेपी नड्डा की हिमाचल में ऐसी सक्रियता राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है.
वैसे भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद डॉ राजीव बिंदल को नड्डा का साथ बीजेपी को मजबूत करने की तरफ इशारा कर रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चाहते हैं कि 2022 में जो जख्म बीजेपी को मिले और कांग्रेस सरकार सत्ता में आई उससे जनता को ज़ख्म मिले उसको लेकर प्रदेश में जन व्यापी अभियान चलाने की बात कह रहे हैं.
1 जुलाई 2025 को डॉ राजीव बिंदल ने तीसरी बार बीजेपी अध्यक्ष के रूप में मोर्चा संभाला. लक्ष्य एक 2027 में बीजेपी की मजबूत जीत को सुनिश्चित करना है. 2 जुलाई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हिमाचल आगमन हुआ और बिलासपुर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी के दिग्गज नेता जगत प्रकाश नड्डा से मिले. 4 जुलाई को बीजेपी में एक बहुत बड़ा घटनाक्रम हुआ जिससे स्पष्ट रूप से यह संकेत है कि इस बार 2027 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बीजेपी एक मजबूत सरकार बनाने के लिए संकल्पित है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठतम नेताओं से मिले जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार शामिल है. यह मुलाकात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद हुई है जिससे इस मुलाकात का महत्व और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है.
जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने शिमला में अपना इस टर्म का पहला अध्यक्ष भाषण दिया था तो उन्होंने अपना लक्ष्य स्पष्ट कर दिया था कि 2027 में कांग्रेस की इस भ्रष्ट एवं कुप्रबंधन वाली, जनता को परेशान करने वाली कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















