Himachal Pradesh Election: टिकट बंटवारे पर सीएम के जिले में नाराजगी, कई नेताओं ने किया निर्दल लड़ने का एलान
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है. इसके लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई बड़े नेता और मंत्री के नाम काट दिए गए हैं.

Shimla News: हिमाचल प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के गृह जिला मंडी में टिकटों के बंटवारे को लेकर असंतोष पैदा हो गया है और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई नेताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
बीजेपी ने इस बार अपने चार मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Mahendra Singh Thakur) के अलावा विधायक हीरालाल (करसोग), जवाहर ठाकुर (दरंग) और कर्नल इंदर सिंह (सरकाघाट) को टिकट नहीं दिया गया है.
जल शक्ति मंत्री की बेटी ने जताई नाराजगी
जल शक्ति मंत्री की बेटी वंदना गुलेरिया भी उन असंतुष्ट नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने टिकट बंटवारे पर खुलकर नाराजगी जताई है. बीजेपी ने मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के बेटे रजत ठाकुर को उनकी जगह धर्मपुर से उतारा है, जिसके बाद गुलेरिया को राज्य भारतीय महिला मोर्चा की महासचिव पद से इस्तीफा देना पड़ा है. गुलेरिया ने शुक्रवार को कहा कि वह मंगलवार को अपने भाई के खिलाफ निर्दलीय के तौर पर पर्चा दाखिल करेंगी.
एक सवाल के जवाब में गुलेरिया ने कहा कि उन्होंने बीजेपी की महिला इकाई के महासचिव पद से इस्तीफा दिया है न कि पार्टी से. बीजेपी के बागी नेता चंदर मोहन ने सरकाघाट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इस बीच, बीजेपी के पूर्व मंत्री और छह बार के विधायक रूप सिंह ठाकुर के बेटे अभिषेक ठाकुर ने सुंदरनगर से नामांकन दाखिल किया है.
Himachal Election: अनुराग ठाकुर हुए भावुक, पिता प्रेम कुमार धूमल की हार को किया याद
राज्य में 12 नवंबर को होगा चुनाव
हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. वहीं, बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्टा पहले ही जारी कर दी है. इस बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस के साथ होगा. बीजेपी अपनी सत्ता बचाने की कोशिश में है वहीं कांग्रेस सरकार में वापसी के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगी.
Source: IOCL























