(Source: ECI | ABP NEWS)
होशियारपुर: कांगड़ा से धर्मशाला जा रही एंबुलेंस खाई में गिरी, तीन की मौत और दो घायल
Hoshiarpur-Chintpurni Highway: होशियारपुर-चिंतपूर्णी हाईवे पर मगोवाल गांव के पास एंबुलेंस खाई में गिरी. हादसे में तीन लोगों की मौत और दो घायल हुए, पुलिस ने जांच शुरू की.

पंजाब के होशियारपुर-चिंतपूर्णी हाईवे पर शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. दरअसल, कांगड़ा से धर्मशाला जा रही एक एंबुलेंस मगोवाल गांव के पास गहरी खाई में गिर गई. पंजाब के होशियारपुर-चिंतपूर्णी हाईवे पर मगोवाल के पास हुए इस एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत और दो घायल हुए हैं.
पुलिस के अनुसार एंबुलेंस कांगड़ा से मरीजों को लेकर धर्मशाला जा रही थी. मगोवाल गांव के समीप अचानक वाहन चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और एंबुलेंस सीधे खाई में जा गिरी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया.
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खाई से घायलों और शवों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस के द्वारा घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है.
वाहन चालक का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल प्राथमिक आशंका है कि वाहन चालक का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ. स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
घटना के बाद इलाके में शोक
इस सड़क दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस हाईवे पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए जाएं और खाई किनारे बैरिकेड्स लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच शुरू कर दी है. दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस को खाई से निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. हादसे के बाद से होशियारपुर-चिंतपूर्णी मार्ग पर कुछ समय तक यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया.
Source: IOCL
























