दिल्ली विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बने हिमाचल के ये 3 नेता, कांग्रेस से सिर्फ CM सुक्खू को जगह
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश से तीन नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है. इसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर और सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम शामिल है.

Delhi Assembly Elections 2025: देश की राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है. पूरे देश की निगाहें दिल्ली विधानसभा चुनाव पर ही लगी हुई हैं. वोटिंग के बाद नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे. चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ प्रचार भी जोर पकड़ता हुआ नजर आ रहा है.
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की जा चुकी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में तीन हिमाचली नेता भी स्टार प्रचारक के तौर पर अपनी पार्टी की जीत के लिए रण में उतरेंगे. हालांकि हिमाचल प्रदेश से कई अन्य नेता भी प्रचार करने दिल्ली पहुंचे हुए हैं, लेकिन स्टार प्रचारकों की सूची में सिर्फ तीन ही नेताओं का नाम शामिल है.
दिल्ली में प्रचार करेंगे ये तीन हिमाचली नेता
भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में स्वाभाविक तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का नाम शामिल है. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी के दूसरे नंबर के स्टार प्रचारक हैं. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. कुल 40 स्टार प्रचारकों में से उनका नाम 36वें नंबर पर है.
वहीं, बात अगर कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों की करें तो इसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम शामिल है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस के एकमात्र स्टार प्रचारक हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का नाम सूची में 15वें स्थान पर है. कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची में हिमाचल प्रदेश के किसी अन्य नेता को शामिल नहीं किया है.
जल्द दिल्ली जाएंगे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ सांसद अनुराग ठाकुर दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. इन दिनों मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के प्रवास पर हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय है. लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक के तहत एक साथ चुनाव लड़ चुके आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी यहां अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Shimla News: महाकुंभ ने 'ठंडा' किया शिमला का पर्यटन कारोबार, शहर के होटलों में ऑक्युपेंसी भी घटी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























