हिमाचल: साल के पहले दिन सोलन में भीषण ब्लास्ट! चकनाचूर हुए इमारतों के शीशे, दहशत में लोग
Solan Blast: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में नए साल के पहले दिन एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास की इमारतें हिल गईं. पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और जांच जारी है.

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में नए साल के पहले ही दिन एक बड़ा धमाका हुआ है. नालागढ़ पुलिस थाने के पास स्थित एक गली में सुबह-सुबह जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल उठा. धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी गूंज से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल के पास मौजूद इमारतों और आर्मी अस्पताल के शीशे चकनाचूर हो गए. स्थानीय लोगों और वहां मौजूद प्रवासी मजदूरों के अनुसार धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका होते ही पूरा इलाका दहल गया और एक पल के लिए कुछ भी दिखाई नहीं दिया. चाय की दुकानों पर बैठे लोग भी तेज आवाज सुनकर सहम गए.
घटनास्थल को पुलिस ने किया सील
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नालागढ़ पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. पुलिस ने घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया है और दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर जांच शुरू कर दी है. एसपी बद्दी विनोद धीमान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शिमला से फॉरेंसिक टीम को भी सुबूत इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया है.
ब्लास्ट की वजह अब तक पता नहीं
पुलिस हर पहलू से मामले की गहन तफ्तीश कर रही है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह धमाका किस चीज में हुआ या इसके पीछे क्या कारण था.
एसपी और पुलिस प्रशासन की ओर से फिलहाल घटना के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल: महिला शक्ति को संगठन में मिली नई धार, बीजेपी महिला मोर्चा हिमाचल की कार्यकारिणी घोषित
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















