हिमाचल के हमीरपुर में रसोई गैस सिलेंडर फटा, प्रवासी मजदूर की दर्दनाक मौत
Himachal Pradesh News: हमीरपुर के जल शक्ति विभाग के पंप हाउस में रसोई गैस सिलेंडर फटने से उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की मौत हो गई. कमरे में मौजूद 6 अन्य मजदूर सुरक्षित बाहर निकल गए.

Gas Cylinder Blast in Himachal: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के जल शक्ति विभाग के पंप हाउस में रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार (4 जुलाई) को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कमरे के अंदर मौजूद 6 अन्य मजदूर बाहर निकलने में सफल रहे.
पुलिस ने बताया कि मजदूरों का समूह बृहस्पतिवार शाम को हमीरपुर पहुंचा और उखली गांव में जल शक्ति विभाग के पंप हाउस के एक कमरे में ठहरा था. पुलिस ने बताया कि जब रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ तब मजदूर अपने लिए खाना बना रहे थे. हादसे में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कमरे में मौजूद 6 अन्य लोग बाहर भागने में सफल रहे.
विस्फोट से पूरा इलाका हिला
पुलिस ने फिलहाल मृतक मजदूर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. विस्फोट से पूरा इलाका हिला गया, लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि धमाका किस कारण हुआ. विस्फोट की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. सदर थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया.
मजदूर की मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है. अधिक जानकारी का इंतजार है. इस हादसे से पूरे गांव में कोहराम मच गया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इन सावधानियों का पालन करें
बता दें, सिलेंडर फटने की स्थिति में, सबसे पहले सभी लोगों को तुरंत उस क्षेत्र से बाहर निकालना चाहिए. इसके बाद, अग्निशमन विभाग और गैस आपूर्तिकर्ता को सूचित करना चाहिए. सुरक्षित दूरी बनाए रखना चाहिए और जब तक आपातकालीन कर्मचारी इसे सुरक्षित घोषित न करें, तब तक घटनास्थल पर नही जाना चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















