हिमाचल सरकार को खनन से 314 करोड़ रुपये का राजस्व, वित्त वर्ष के अंत तक इतनी हो जाएगी कमाई
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में खनन और नई शराब नीति से राज्य सरकार की कमाई में बढ़ोतरी हुई है. इस वित्त वर्ष के अंत तक खनन से 360 करोड़ रुपये की कमाई होने का अनुमान है.

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में खनन से राज्य सरकार की कमाई में बढ़ोतरी हुई है. शिमला स्थित राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह जानकारी मिली. हिमाचल प्रदेश सरकार को खनन से अब तक 314 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इस वित्त वर्ष के अंत तक इसका 360 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. इसी तरह सरकार ने नई शराब नीति से भी कमाई में बढ़ोतरी की है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि दो साल पहले भाजपा सरकार के कार्यकाल में खनन से प्रदेश सरकार को 240 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, लेकिन उनकी सरकार की कोशिशों से पिछले वित्त वर्ष में यह राजस्व बढ़ गया है.
शिमला स्थित राज्य सचिवालय में हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि लंबे समय से विभिन्न विभागों में संवेदनशील पदों पर बने हुए अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया एक बार दोबारा शुरू हो गई है. राज्य कर एवं आबकारी विभाग समेत कुछ अन्य विभागों में तबादले की प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुख्यमंत्री ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं और विभागों को इस प्रक्रिया के लिए तैयारी करने को कहा है. राज्य के लोगों को जवाबदेह और पारदर्शी शासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
उद्योगों को सस्ती बिजली मुहैया करवाने पर ध्यान
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उद्योगों को सस्ती बिजली मुहैया करवाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पड़ोसी राज्यों की तुलना में सस्ती बिजली उपलब्ध है. राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश में हरित उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है. इसके साथ ही पर्यटन, जल विद्युत, खाद्य प्रसंस्करण, डाटा भंडारण और डेयरी के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित कर रही है. इन पहलों से न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के साथ स्वरोजगार के मौके भी मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: अंगारों पर जमी राख हटाने पहुंचीं हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल! कहा- पैरालाइज्ड नहीं संगठन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















