Himachal Pradesh Election 2022: BJP ने जारी की 62 प्रत्याशियों की पहली सूची, मैदान में होंगे 19 नए चेहरे
हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 62 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 19 नए चेहरे शामिल हैं. बीजेपी की पहली सूची में पांच महिलाओं के भी नाम हैं.

Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों की पहली सूची में 19 नये चेहरे शामिल हैं. बीजेपी ने बुधवार सुबह 62 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बुधवार शाम एक बयान में कहा कि पार्टी की पहली सूची में घोषित 62 उम्मीदवारों में 19 नये चेहरे हैं. जो पहली बार किस्मत आजमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिन उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है उनमें पांच डॉक्टर और एक सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) हैं.
शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज को भरमौर से टिकट दिया गया है. एलोपैथिक डॉक्टरों राजेश कश्यप और अनिल धीमान को सोलन और भोरंज से उम्मीदवार बनाया गया है. इसी तरह आयुर्वेदिक चिकित्सकों राजीव सैजाल और राजीव बिंदल को भी बीजेपी ने टिकट दिया है. पार्टी ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जे आर कटवाल को झंडूता से खड़ा किया है. बीजेपी की पहली सूची में पांच महिलाओं के नाम हैं. कैबिनेट मंत्री सरवीन चौधरी शाहपुर सीट से दोबारा मैदान में हैं, वहीं विधायक रीना कश्यप पच्छाद से और रीता धीमान इंदौरा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार होंगी.
शिमला शहरी विधानसभा सीट से संजय सूद को टिकट
बीजेपी ने शिमला शहरी विधानसभा सीट (Shimla Urban Assembly Seat) से मौजूदा विधायक और मंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj)की सीट बदल दी है. उसने सुरेश भारद्वाज की जगह पर शिमला शहरी विधानसभा सीट से संजय सूद को टिकट दिया है. वहीं सुरेश भारद्वाज को शिमला से सटे कुसुमपट्टी से चुनावी मैदान में उतारा गया है. बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट में शिमला शहरी विधानसभा सीट से संजय सूद का नाम आते ही हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी है. लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर संजय सूद कौन हैं, जिन्हें मौजूदा विधायक और मंत्री को हटाकर शिमला शहरी सीट से मैदान में उतारा गया है.
कौन हैं संजय सूद?
संजय सूद शिमला के ही रहना वाले हैं. वर्तमान में वे हिमाचल प्रदेश बीजेपी में कोषाध्यक्ष हैं और पार्षद भी रहे हैं. साथ ही उनकी शिमला के ओल्ड बस स्टैंड में इनकी चाय की दुकान है. संजय सूद की संगठन में अच्छी पकड़ मानी जाती है. संजय सूद अच्छी छवि और मेहनत करने वाले नेता भी माने जाते हैं. यही वजह है कि इस बार बीजेपी ने शिमला शहरी विधानसभा सीट से 3 बार विधायक रहने वाले सुरेश भारद्वाज की जगह संजय सूद को टिकट दिया है. विधानसभा चुनाव का टिकट मिलने पर संजय सूद को काफी खुशी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेतृत्व को धन्यवाद दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























