Himachal Assembly Session: विधानसभा सत्र के पहले दिन BJP का जोरदार प्रदर्शन, गले में पोस्टर टांगकर पहुंचे विधायक
हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज से शुरूआत हो चुकी है. पहले दिन BJP का जोरदार हंगामा देखने को मिला. नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने से पहले की गारंटियों पर खड़े किए सवाल.

Himachal Assembly Winter Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत धर्मशाला में हो चुकी है. पहले ही दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन से बीजेपी ने बता दिया है कि सत्र की पांच बैठकों में विपक्षी दल शांत बैठकर नहीं रहने वाला है. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर की अगुवाई में किए गए प्रदर्शन में बीजेपी ने कांग्रेस से सत्ता में आने से पहले दी गई गारंटियों को लेकर सवाल पूछे. इस दौरान जय राम ठाकुर के साथ अन्य विधायक गले में पोस्टर टांग कर विधानसभा पहुंचे और विरोध दर्ज करवाया.
‘1 लाख सरकारी रोजगार के वादे पर खड़े किए सवाल’
नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि वह कांग्रेस को उनके वादे याद दिलाने के लिए आए हैं. सत्ता में आने से पहले जनता से झूठे वादे किए गए. सत्ता में आने के बाद कांग्रेस अपनी गारंटियों को पूरी नहीं कर रही है. पहली ही कैबिनेट में एक लाख नौकरियों का वादा किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इससे ठीक उलट आउटसोर्स कर्मचारी की नौकरी छीनने का काम किया गया.
महिलाओं को कब से मिलेंगे 1500 रुपए
जय राम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने 18 साल से 59 साल तक की उम्र वाली महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 रुपए देने का वादा किया था. अब तक एक भी महिला को यह आर्थिक मदद नहीं मिली है. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस सरकार ने कहा था कि जनता को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी, लेकिन इससे उलट बिजली को महंगा करने का काम किया जा रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला में एक साल पूरा होने का जश्न मनाया गया, लेकिन सरकार को यह बताना चाहिए कि आखिर जश्न मनाने जैसी उपलब्धि क्या थी?
'सुक्खू भाई-सुक्खू भाई! दस गारंटियां किथे पाई?' शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन बीजेपी का प्रदर्शन@ABPNews @SukhuSukhvinder @jairamthakurbjp @BJP4Himachal #HimachalPradesh pic.twitter.com/PdlUpeHJAe
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) December 19, 2023 [/tw]
जश्न में क्यों शामिल नहीं हुआ केंद्रीय नेतृत्व?
जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने के लिए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व में भी जनता से झूठ बोले. अब उन्हें जवाब देना चाहिए कि वादे पूरे क्यों नहीं किया जा रहे हैं? एक साल के जश्न में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के आने के दावे किए गए, लेकिन दोनों ही जश्न में नहीं आए. जय राम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा तो शिमला वाले घर में बैठकर धूप सेकती रहीं, लेकिन वह धर्मशाला नहीं आई. प्रियंका जानती थीं कि सत्ता में आने के लिए उन्होंने झूठ बोला और अब अपने झूठे वादों को पूरा नहीं किया जा रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने जनता से झूठ कहा और झूठ बोलकर ही सत्ता हासिल की.
यह भी पढ़ें: HP News: मंगलवार से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सदस्यों से अब तक मिले 471 प्रश्न
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























