हिमाचल में इतने लोगों ने छोड़ी बिजली सब्सिडी? सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की थी अपील
Himachal News: हिमाचल में 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त है. 1 जनवरी 2025 से राज्य सरकार ने संपन्न परिवारों से सब्सिडी छोड़ने का आग्रह किया. अब तक 12,768 उपभोक्ताओं ने सब्सिडी सरेंडर की है.

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में बिजली घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली का प्रावधान है. 125 यूनिट से कम बिजली इस्तेमाल करने पर शुल्क नहीं चुकाना पड़ता है. 1 जनवरी 2025 को ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने घरेलू बिजली मीटर पर सब्सिडी सिलेंडर की. साथ ही राज्य के अन्य लोगों से भी आगे आकर बिजली सब्सिडी सरेंडर करने के लिए कहा गया.
यह आग्रह राज्य के संपन्न परिवारों से किया गया है. सुक्खू मंत्रिमंडल के सदस्य राज्य के बड़े अधिकारी और कई कर्मचारी-पेंशनर भी बिजली सब्सिडी सरेंडर कर चुके हैं.
अब तक 12 हजार 768 उपभोक्ताओं ने छोड़ी बिजली सब्सिडी
हिमाचल प्रदेश में अब तक 12 हजार 768 घरेलू बिजली उपभोक्ताओं ने अपनी सब्सिडी को सरेंडर कर दिया है. इनमें 6 हजार 040 कर्मचारी, 5 हजार 636 पेंशनर और 1 हजार 092 अन्य लोग शामिल हैं.
बिजली सब्सिडी छोड़ने के लिए 1100, 1912 और 1800-180-8060 टोल फ्री नंबर पर कॉल की जा सकती है. गौर हो कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की जनता से घरेलू बिजली मीटर पर 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का वादा किया था, जिसे फिलहाल पूरा नहीं किया गया है.
साल 2032 तक नंबर- वन राज्य बनाने का दावा
इसी साल एक जनवरी को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि कई लोगों के नाम 100 और कई लोगों के नाम 285 बिजली मीटर भी हैं. मुख्यमंत्री का दावा था कि संपन्न लोगों के बिजली सब्सिडी छोड़ने इससे सालाना 200 करोड़ रुपये का फायदा होगा.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि हिमाचल प्रदेश को साल 2027 तक आत्मनिर्भर और साल 2032 तक देशभर का नंबर वन राज्य बनाना है. गौर हो कि मौजूदा वक्त में हिमाचल प्रदेश में 23 लाख हजार से ज़्यादा बिजली उपभोक्ता हैं.
ये भी पढ़ें: Himachal: भानुपल्ली रेल लाइन को CM सुक्खू ने बताया कांग्रेस की देन, BJP ने किया पलटवार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















